सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) डेविड वॉर्नर को मोइन अली : 1 रन

9.5 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को चिप किया मिड ऑन फील्डर की ओर, एक रन का मौका मिल गया जबतक गेंद फील्ड होती| समझदारी भरी बल्लेबाज़ी|


9.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

9.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन!!! लॉन्ग ऑन पर बैकफुट से पंच किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

9.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! मनीष पांडे के बल्ले से आती हुई एक बड़ी हिट| कदमो का शानदार इस्तेमाल यहाँ पर पांडे के द्वारा देखने को मिला| ऊपर डाली गई गेंद को आगे आकर मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| CSK vs SRH: Match 23: It's a SIX! Manish Pandey hits Moeen Ali. SRH 65/1 (9.2 Ov). CRR: 6.96

9.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

8.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन लिया|

8.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

8.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|

8.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा| 8 ओवर के बाद 54/1 हैदराबाद| फ़िलहाल क्रीज़ पर डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| हैदराबाद को एक मज़बूत स्कोर तक पहुँचाने की बड़ी ज़िम्मेदारी इन्हीं दोनों बल्लेबाजों के कंधो पर होगी...

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैकफुट पंच मिड ऑन की तरफ जहाँ से पांडे जी ने सिंगल हासिल किया| 54/1 हैदराबाद, एक सधी हुई शुरुआत|

7.5 ओवर (1 रन) बड़े आराम से वॉर्नर ने इस गेंद को लेग साइड पर टहलाया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

7.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

7.3 ओवर (1 रन) इस बार ऑफ़ स्पिन गेंद थी जिसे लेग साइड पर खेलते हुए रन पूरा किया|

7.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

7.1 ओवर (3 रन) बेहतरीन फील्डिंग रुतुराज द्वारा| अपनी टीम के लिए बाउंड्री रोकते हुए एक रन बचाए| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए गैप हासिल किया था| समा रेखा पर फील्डर ने अपने बाएँ ओर भागते हुए गेंद को रोका|

6.6 ओवर (1 रन) अंतिम गेंद पर मनीष ने निकाला सिंगल| 7 ओवर के बाद 47/1 हैदराबाद|

6.5 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर कट किया जहाँ से एक रन हो गया|

6.4 ओवर (0 रन) अच्छी वापसी यहाँ पर गेंदबाज़ द्वारा देखने को मिला| पिछली गेंद पर लगा था बाउंड्री तो इस गेंद को डॉट कराते हुए शार्दुल|

6.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शार्दुल ने वॉर्नर को बाउंड्री के रूप में दिया तोफ़ा| लेग स्टंप के काफ़ी बाहर डाली गई गेंद को वॉर्नर ने फाइन लेग की ओर पुल किया| फील्डर वहां मौजूद नही| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| CSK vs SRH: Match 23: David Warner hits Shardul Thakur for a 4! SRH 45/1 (6.3 Ov). CRR: 6.92

6.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन हो गया|

6.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर पुश किया जहाँ से एक रन मिला|

पॉवर प्ले की भी हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 39/1 वॉर्नर की सेना| एक कैच ड्रॉप के बाद जॉनी बेयरस्टो एक बड़ा हिट लगाने के दौरान अपना विकेट गँवा बैठे| हालाँकि इसी बीच डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे समझेदारी के साथ क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और अपनी टीम के स्कोर को आगे की ओर ले जा रहे हैं| ऐसे में चेन्नई के कप्तान धोनी चाहेंगे कि इस पनपती हुई साझेदारी को कैसे भी करते हुए तोड़ा जाए...

5.6 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका| 39/1 हैदराबाद|

5.5 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में पैड्स की गेंद को फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल कर लिया|

5.4 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को गैप में नहीं ढकेल पाए बल्लेबाज़| फील्डर ने इसे ब्लॉक कर दिया|

5.3 ओवर (1 रन) इस बार गाइड किया थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ गेंद को जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

5.2 ओवर (4 रन) चौका!! बेहतरीन टाइमिंग पांडे द्वारा| बड़ी शानदार तरीके से गैप को ढून्ढ लिया| अप पर गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया| मिड ऑफ़ और कवर्स के बीच से गैप मिला और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| अच्छी लय में दिख रहे पांडे जी| CSK vs SRH: Match 23: Manish Pandey hits Sam Curran for a 4! SRH 37/1 (5.2 Ov). CRR: 6.94

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

मैच रिपोर्ट