रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| चेन्नई vs बैंगलोर: Match 22: Robin Uthappa hits Mohammed Siraj for a 4! CSK 25/1 (5.0 Ov). CRR: 5

4.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाकर उथप्पा ने मिड ऑन की ओर गेंद को पुश किया| हवा में गई एक टप्पा खाकर फील्डर के पास बॉल, रन नहीं मिला|


4.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

4.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन लिया|

4.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

4.1 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

मोईन अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

3.4 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! अम्पायर कॉल हो गया!! पहला झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ!! जोश हेज़लवुड के हाथ लगी पहली विकेट| ऋतुराज गायकवाड 17 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बैकफुट से पुल करने गए| बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से इनस्विंग होकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ गेंद की गति को नहीं समझ सके| बॉल पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद सीधे ऑफ स्टंप को जाकर लग रही थी| अम्पायर्स कॉल हो गया जिसके बाद आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला| 19/1 चेन्नई| चेन्नई vs बैंगलोर: Match 22: WICKET! Ruturaj Gaikwad lbw b Josh Hazlewood 17 (16b, 3x4, 0x6). CSK 19/1 (3.4 Ov). CRR: 5.18

3.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|

3.2 ओवर (0 रन) क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे|

3.1 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| चेन्नई vs बैंगलोर: Match 22: Ruturaj Gaikwad hits Josh Hazlewood for a 4! CSK 19/0 (3.1 Ov). CRR: 6

2.6 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

2.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

2.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए दो रन लिया|

2.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर पंच किया, रन नहीं आया|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| चेन्नई vs बैंगलोर: Match 22: Ruturaj Gaikwad hits Mohammed Siraj for a 4! CSK 12/0 (2.2 Ov). CRR: 5.14

2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

1.6 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन सका|

1.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला, रन नहीं आ सका|

1.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

1.3 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को समें की ओर जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

1.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने जोश हेज़लवुड आए...

0.6 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को पुश किया, रन का मौका नहीं बन सका|

0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

0.4 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ लीव करना चाहते थे| लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और स्लिप फील्डर के दाँए ओर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| चेन्नई vs बैंगलोर: Match 22: Ruturaj Gaikwad hits Mohammed Siraj for a 4! CSK 6/0 (0.4 Ov). CRR: 9

0.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन आया|

0.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

0.1 ओवर (0 रन) मुकाबले के पहली गेंद डॉट गेंद होती हुई!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन नहीं मिल सका|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बैंगलोर टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रॉबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड के कन्धों पर होगा, वहीँ बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज तैयार...

(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप

टॉस गंवाकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने बताया कि विकेट को देखते हुए हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन अब हमें बल्लेबाज़ी करते हुए बेहतर टोटल बोर्ड पर खड़ा करना होगा| आगे जडेजा ने बोला कि टॉस हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है| जाते-जाते जडेजा ने कहा कि हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है|

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि मैं उन्हें जानता हूँ और वो मेरे खेल को भी बहुत अच्छे से जानते हैं। यहाँ आज मेरे भाइयों के खिलाफ़ खेलने जैसा है| हम गेंद के साथ अच्छे रहे हैं लेकिन हमें आखिरी के दो ओवरों में सुधार करने की जरूरत है। टीम में बदलाव के बारे में फाफ ने बोला कि जोश हेजलवुड को आज टीम में शामिल किया गया है| 

टॉस - बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

पॉइंट्स टेबल की ओर नज़र डाले तो एक और जहाँ फाफ की अगुवाई में पहली दफ़ा खेल रही बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा हैं और 6 अहम अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज़ है| जबकि चेन्नई के लिए माहौल पूरी तरह से उल्टा दिखाई दे रहा है कप्तान यहाँ बदलाया तो टीम की किस्मत भी उलटी दिशा में चलने लगी| पॉइंट्स टेबल में कोई भी अंक अभी तक सर जडेजा की टीम हासिल नहीं कर सकी है और इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे अंतिम स्थान पर मौजूद है| ऐसे में जीत के लिए दोनों ही टीम के कप्तान बेस्ट देने की कोशिश करेंगे लेकिन जीत तो किसी एक के ही हाथ लगेगी| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या बैंगलोर की टीम जीत का चौका लगा देती है? या फिर चेन्नई के हाथ इस सीज़न की पहली जीत आती है| तो रेडी रहिये इस मैच को देखने के लिए हमारे साथ!!!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नंबर 22वें में हमारे साथ जहाँ चेन्नई और बैंगलोर के बीच नवी मुंबई के मैदान पर महामुकाबला होने जा रहा है!! एक ओर बैंगलोर की टीम ने चार मैच में से पिछले तीन मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए 6 अहम पॉइंट्स अपने खाते में अर्जित कर लिया है| तो दूसरी ओर चेन्नई की टीम के लिए इस सीज़न सबसे ख़राब दौर रहा है जहाँ पहली दफ़ा शुरुआती चारों मुकाबलों में चेन्नई जैसी चैंपियन टीम को हार का मुँह देखना पड़ा है| ऐसे में जीत कितनी अहम सर जडेजा की टीम के लिए होगी वो तो सभी जानते ही हैं|