चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

9.5 ओवर (4 रन) खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक कवर्स फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|


9.4 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की दिशा में गेंद को खेल दिया जहाँ से सिंगल आया|

9.3 ओवर (0 रन) लेग स्पिन!! ड्राइव किया और बीट हुए धोनी| कीपर ने उसे कलेक्ट किया|

9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

9.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली गेंद पर माही ने आगे आकर पॉइंट के पास से स्लाइस कर दिया और चौका बटोरा| आजे धोनी कुछ अलग ही रंग में दिखाई दे रहे हैं|

8.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

8.5 ओवर (0 रन) कैच आउट की अपील, अम्पायर ने नकारा!!! प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

8.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

8.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|

एमएस धोनी एक बार फिर से अपनी टीम को बीच मजधार से निकालने आये हैं| इसी बीच टाइम आउट का इशारा भी हो गया है| 42 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी है टीम और अब धोनी के ऊपर सारी ज़िम्मेदारी आ चुकी हैं| फाफ को उनका साथ देना होगा यहाँ पर|

8.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ| क्रिस जॉर्डन के हाथ लगी दूसरी सफ़लता| अंबाति रायुडू 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को आके अगर बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर गेंद को खेला, बल्ले पर अच्छे तरह से आई नहीं गेंद की स्टैंड तक का सफ़र तय कर पाए| फील्डर वहां मौजूद अर्शदीप जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 42/4 चेन्नई|

8.2 ओवर (2 रन) फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ बोल्ड होने से बचे यहाँ पर| गुड लेंथ गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, फाइन लेग पर गई जहाँ से डबल का मौका बन गया|

8.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

7.6 ओवर (1 रन) गुगली!! पड़ने के बाद अंदर आई, लेग साइड पर उसे खेला, रन का मौका बन गया| 8 के बाद 39/3 चेन्नई|

7.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

7.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

7.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

7.3 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

7.2 ओवर (0 रन) कैच की अपील राहुल द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| अम्पायर ने इसे नकार दिया, सही फैसला कहीं नहीं लगा हुआ था ये, बस वाइड बचाने के लिए एक फर्जी अपील की गई थी| लेग स्टम्प के बाहर थी ये गेंद जिसपर अपील हुई थी|

7.1 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| पंजाब पूरी तरह से चेन्नई के बल्लेबाजों पर हमला बोलते हुए| 33/3 चेन्नई|

अम्बाती रायुडू अगले बल्लेबाज़...

6.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! चेन्नई को लगा तीसरा झटका| क्रिस जॉर्डन ने किया अपना पहला शिकार| रॉबिन उथप्पा 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला| बल्ले पर गेंद उछाल के साथ आई और हवा में ऊँची गई| फील्डर बाउंड्री लाइन से भगाकर तेज़ी से आये ओर अपने आगे की ओर डाईव लगाकर हरप्रीत ब्रार ने कैच पकड़ा| शानदार फील्डिंग यहाँ पर पंजाब के खिलाड़ी की ओर से देखने को मिला| 32/3 चेन्नई|

6.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

6.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

6.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर की समाप्ति के बाद 30/2 चेन्नई, इस मुकाबले में चेन्नई को अर्शदीप से एक बड़ा खतरा हुआ है| रन तो ठीक ठाक बने हैं लेकिन दो महत्वपूर्ण विकेट भी गिर गई है|

5.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए उथप्पा ने सिंगल हासिल किया|

5.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को उथप्पा ने ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिला|

रॉबिन उथप्पा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

5.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट अर्शदीप के हाथों में गई| बिना खाता खोले मोईन अली लौट गए पवेलियन| कमाल की गेंदबाजी कर रहा है ये युवा गेंदबाज़| पूरी तरह से चेन्नई के बल्लेबाजों पर धाबा बोलता हुआ अर्श| इस बार आउटस्विंगर से मोईन को चकमा दिया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी और खेलने पर मजबूर किया, डिफेंड करने गए और बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे| कीपर राहुल के दस्तानों में गई गेंद जहाँ से एक आसान सा कैच हो गया| प्रॉपर टेस्ट मैच डिसमिसल कह सकते हैं इसे| 29/2 चेन्नई|

5.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

5.2 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई  गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑफ़ ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

मैच रिपोर्ट