चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक ही ओवर में शार्दुल ने किया दो शिकार| एक बार फिर से अपना खाता खोले बिना सरफराज़ खान पवेलियन लौटे| फील्डिंग में तो पूरा अपना एफट देते है सरफराज़ लेकिन अभी तक बल्लेबाज़ी में पूरी तरह से फ्लॉप रहे है| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलना चाहते थे| बल्ला हाथ में घूमा और बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद सीधे मिड ऑफ की दिशा में गई जहाँ से फाफ डु प्लेसिस ने अपने पीछे की ओर भागकर कैच पकड़ा| 46/2 पंजाब|

4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|


4.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

सरफराज खान बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू!! मोर्ड ठाकुर ने चेन्नई को दिलाया ब्रेक थ्रू!! 12 रन बनाकर मयंक लौटे पवेलियन| मिडिल स्टम्प से अंदर की तरफ आती गेंद को बहुत ज्यादा क्रॉस मारने चले गए थे और लाइन को मिस कर गए| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और पैड्स पर जा लगी गेंद| एलबीडबल्यू की एक बड़ी अपील हुई जिसे अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने कप्तान राहुल ने काफी देर बात की लेकिन रिव्यु नहीं लिया| इस वजह से अम्पायर का फैसला मान्य रहा| ओह!! ये क्या, रिप्ले में जब देखा गया तो पता चला कि ये गेंद लेग स्टम्प के बाहर जा रही थी, रिव्यु लेलेना चाहिए था मयंक|  46/1 पंजाब|

4.2 ओवर (0 रन) कैच इट की मांग लेकिन मिड ऑन फील्डर तक कैरी नहीं की गेंद| छोटी गेंद को पुल कर दिया था लेकिन मिस टाइम हुए और फील्डर के आगे गिर गई गेंद|

4.1 ओवर (4 रन) किस्मत का चौका अगरवाल को मिलता हुआ! बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन|

3.6 ओवर (0 रन) लेंथ में एक बार फिर से छोटी डाली गई गेंद जिसको राहुल ने शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

3.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस ओवर से राहुल के द्वारा लगाया गया तीसरा बाउंड्री!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर राहुल के बल्ले से देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर पुल किया, गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! राहुल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

3.1 ओवर (1 रन) ओवर थ्रो के रूप में आया एक रन!!! ऑफ साइड की ओर मयंक ने खेल, फील्डर ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा और स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया, गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई गई सीधे लेग साइड की ओर एक रन मिला|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को कवर्स की दिशा में कड़क शॉट लगाया लेकिन डीप में फील्डर जडेजा तैनात| एक ही रन मिल पायेगा| 3 के बाद 27/0 पंजाब|

2.5 ओवर (4 रन) चौका! एक महत्वपूर्ण बाउंड्री!! इससे मयंक को आत्मविश्वास आएगा| तेज़ गति से आई छोटी गेंद को ताक़त से मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया| कोई फील्डर नहीं थे वहां पर जिसकी वजह से एक आसान बाउंड्री मिल गई|

2.4 ओवर (0 रन) छोटी गेंद, पुल मारने गए मयंक लेकिन उछाल से चूक गए| कीपर धोनी ने उसे लपका|

2.3 ओवर (1 रन) इस बार थोड़ी अंदर की तरफ आई गेंद जिसे सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ खेला| फील्डर जबतक बॉल को उठाते, बल्लेबाजों ने रन चुरा लिया|

2.2 ओवर (2 रन) एक बार फिर से पुल शॉट खेला राहुल ने लेकिन इस बार बल्ले का उतना बेहतर संपर्क नहीं हुआ की स्टैंड तक गेंद पहुँच जाए| शॉटपिच बॉल को मिड विकेट की ओर खेला, नो मैन लैंड में जा गिरी गेंद, बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन लिया|

2.1 ओवर (6 रन) छक्का! बड़ा सिक्स!! इस गेंद को तो आप भूल जाइए क्योंकि जहाँ से मारा है वहां से अभी तो नहीं आ पाएगी ये गेंद| लेग स्टम्प के बाहर डाली गई छोटी गेंद जिसे फाइन लेग की दिशा में पुल कर दिया| बल्ले से लगने के बाद बॉल गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई पूरे छह रनों के लिए|

1.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पॉइंट फील्डर के बाँए ओर से गई गेंद डीप थर्ड मैन की ओर जहाँ से सिंगल मिला|

1.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| जडेजा ने गेंद को तेज़ी से पिक किया और थ्रो करना चाहा लेकिन फिर छोड़ दिया|

ओह!! ये गेंद जाकर सीधा राहुल के हेलमेट पर लग गई है| ये पल काफी दर्दनाक होते हैं| उममीद करते हैं कि राहुल ठीक होंगे| वैसे मुस्कुराते हुए दिखे थे जब फिजियो मैदान पर आये थे तब| हल्का सा माथे पर फुलन दिख रही है|

1.4 ओवर (0 रन) ओह!! राहुल को हेलमेट पर जा लगी गेंद!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेलने गए, बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद सीधे हेलमेट को जा लगी| उम्मीद करते है कि वो पूरी तरह से ठीक हो|

1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

1.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन पूरा किया|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से निकल गई बाउंड्री की ओर और मिला चार रन| किस्मत भी यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ दे रही है| पहले ओवर से आये 11 रन| राहुल अपने बेबाक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने जोश हेज़लवुड आए...

0.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

0.5 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री राहुल के बल्ले से इस रन चेज़ में आती हुई| हवाई फायर लेकिन दो टप्पे के बाद कवर्स बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए| ऊपर डाली गई गेंद पर बड़ा प्रहार कर दिया था|

0.4 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ ऑफ़ द मार्क हुए मयंक| इस बार शरीर पर डाली गई गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की तरफ खेला| एक रन के साथ स्ट्राइक बदला|

0.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ बॉल को कवर्स पॉइंट की तरफ ड्राइव किया लेकिन गैप यहाँ भी नहीं हासिल कर पाए हैं|

0.2 ओवर (0 रन) यॉर्कर!! जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने ऑफ़ साइड पर खेला लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (1 रन) रन चेज़ में पहला रन!! पहली ही गेंद को ड्राइव किया कवर्स की तरफ, गैप मिला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|