पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए और सफल ओवर की समाप्ति| जडेजा ने बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 5 के बाद 22/3 चेन्नई|

4.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका|


रवींद्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

4.4 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले डाउन!!! एक और झटका वैभव अरोड़ा ने अपनी टीम को दिलाया| बिना खाता खोले मोईन लौट गए पवेलियन, अब चेन्नई के लिए मुश्किल घड़ी शुरू हो गई है| कसी हुई गेंदबाजी का मिला इनाम| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही कट मारने गए थे मोईन लेकिन गेंद की लाइन और गति से पूरी तरह से चकमा खा गए| बल्ले के अंदरूनी हिस्से से लगने के बाद गेंद जाकर सीधा ऑफ़ स्टम्प से जा टकराई और बूम| 22/3 चेन्नई, लक्ष्य से अभी भी 159 रन दूर| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: WICKET! Moeen Ali b Vaibhav Arora 0 (2b, 0x4, 0x6). CSK 22/3 (4.4 Ov). Target: 181; RRR: 10.37

4.3 ओवर (0 रन) एक और लीव बल्लेबाज़ द्वारा, अंदर की तरफ आती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|

4.2 ओवर (1 रन) बढ़िया आउटस्विंगर!! बल्लेबाज़ ने इसे हलके हाथों से ऑफ़ साइड पर खेला, गैप से एक रन भाग लिया| अच्छी गेंदबाजी देखने को मिल रही युवा वैभव द्वारा, दोनों ही तरफ गेंद को मूव करा रहे हैं| युवा टैलेंट!!!

4.1 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बाहर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेला, गैप से एक ही रन हासिल हुआ| 4 के बाद 21/2 चेन्नई| टाईट शुरुआत पंजाब द्वारा|

3.5 ओवर (0 रन) बाउंसर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर, बल्लेबाज़ ने उसे देखा और जाने दिया कीपर की तरफ| वन फॉर द ओवर!!

3.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं हुआ|

3.3 ओवर (0 रन) इस बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ|

3.2 ओवर (4 रन) चौका! ज़बरदस्त टाइमिंग रायडू की!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की ओर पंच किया, गैप मिला और चौका बटोर लिया| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: Ambati Rayudu hits Kagiso Rabada for a 4! CSK 20/2 (3.2 Ov). Target: 181; RRR: 9.66

3.1 ओवर (0 रन) काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स फील्डर से हुई चूक, गेंद उनसे लगकर दूर गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया| 3 के बाद 16/2 चेन्नई|

2.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायार ने उसे वाइड करार दिया|

2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

2.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|

2.3 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

दोनों छोर पर अब नए बल्लेबाज़...

अम्बाती रायडू अब बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे...

2.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ!! दोनों सलामी बल्लेबाज़ अब अपना विकेट गंवाकर पवेलियन की ओर चले गए| वैभव अरोड़ा ने हासिल किया इंडियन टी20 लीग का पहला विकेट| रॉबिन उथप्पा 13 रन बनाकर काफी समय के बाद पॉवर प्ले में आउट होते हुए!!! ऊपर डाली गई आउटस्विंग गेंद को लेग साइड की ओर उथप्पा खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद मिड ऑफ की ओर हवा में गई जहाँ से मयंक अग्रवाल ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 14/2 चेन्नई| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: WICKET! Robin Uthappa c Mayank Agarwal b Vaibhav Arora 13 (10b, 2x4, 0x6). CSK 14/2 (2.2 Ov). Target: 181; RRR: 9.45

2.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: Robin Uthappa hits Vaibhav Arora for a 4! CSK 14/1 (2.1 Ov). Target: 181; RRR: 9.36

मोइन अली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट शिखर धवन बोल्ड कगिसो रबाडा| दो बार बाल बाल बचे थे रुतुराज लेकिन इस बार नहीं बच पाए| खराब फॉर्म जारे इस दिग्गज का और इस बार महज़ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| शुरूआती झटका दिलाते हुए रबाडा अपनी टीम को यहाँ पर| कमाल की आउटस्विंगर गेंद, बल्लेबाज़ को खेलने पर मजबूर किया, डिफेंड करने गए, बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर गई गेंद जहाँ खड़े गब्बर ने पकड़ा एक आसान सा कैच और फिर अपने अंदाज़ में मनाया जश्न| 10/1 चेन्नई| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: WICKET! Ruturaj Gaikwad c Shikhar Dhawan b Kagiso Rabada 1 (4b, 0x4, 0x6). CSK 10/1 (2.0 Ov). Target: 181; RRR: 9.50

1.5 ओवर (0 रन) इस बार बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका! एफर्टलेस बाउंड्री उथप्पा द्वारा| इस रन चेज़ की पहली| शरीर पर डाली गई गेंद को बल्ले का मुंह बंद करते हुए मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप मिला, दो फील्डर्स ने रोकने का प्रयास भी किया लेकिन असफल रहे| चेन्नई vs पंजाब: Match 11: Robin Uthappa hits Kagiso Rabada for a 4! CSK 9/0 (1.3 Ov). Target: 181; RRR: 9.30

1.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड करने गए लेकिन शरीर से जा टकराई बॉल|

1.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

0.6 ओवर (0 रन) बाहरी किनारा!! हवा में गेंद, स्लिप की तरफ गई, फील्डर धवन ने आगे की तरफ डाईव लगाकर बॉल को लपकना चाहा लेकिन गेंद उनके आगे गिर गई| आउटस्विंगर गेंद को डिफेंड करने गए थे बल्लेबाज़ जहाँ पर बाहरी किनारा लग गया|

0.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

0.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

0.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

0.2 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ खुला खाता| पैड्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप से दो रन हासिल किये|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

0.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद|  फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|