चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

9.5 ओवर (4 रन) चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर भाग्शाली गिल के बल्ले से आती हुई! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई  गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|


यहाँ पर काफी कुछ देखने को मिला है| ये कैच आउट था, चेन्नई को विकेट भी मिली थी लेकिन ड्रोन कैमरा में लग गई थी गेंद जिसकी वजह से ये कैच डेड बॉल में तब्दील हो गया| गिल को मिला किस्मत का साथ| ये तो चेन्नई के लिए बदकिस्मती वाली बात है|

9.4 ओवर (4 रन) चौका!!! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की ओर और बाउंड्री हासिल की|

9.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

9.2 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के फाइनल के मंच पर इस सीज़न का चौथा अर्धशतक!! लाजवाब अय्यर!! कमाल की बल्लेबाज़ी यहाँ पर वेंकटेश द्वारा| जिस तरह से इस लेग में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं वो टीम के लिए काफी बेहतरीन पारी खेल रहे हैं|

9.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! जडेजा को लगतार दो गेंद में दो बड़ी शॉट यहाँ पर अय्यर लगाते हुए| पिछली ओवर की अंतिम गेंद पर लगाया था सिक्स तो अब इस ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया| वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| बल्लेबाज़ ने गेंद की लम्बाई को भांपा और स्लॉग स्वीप करते हुए उसे मैदान के बाहर भेजा|

8.6 ओवर (1 रन) एक और चार रनों वाला ओवर ब्रावो द्वारा| लगातार अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा देते हुए|

8.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर, ऑफ़ साइड पर गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

8.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर| मिड ऑफ़ की तरफ इसे पुश किया और रन हासिल किया|

8.2 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस जडेजा द्वारा, मिड विकेट की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|

8.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

7.6 ओवर (6 रन) छक्का!! वेंकटेश अय्यर के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट!!! स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला सिक्स यहाँ पर|

7.5 ओवर (1 रन) एक्स्ट्रा कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

7.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

7.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

7.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 7 ओवर के बाद 59/0 कोलकाता, लक्ष्य से 134 रन दूर| फ़िलहाल क्रीज़ पर गिल और अय्यर ने मिलकर टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| वहीँ चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी को अभी भी पहले विकेट की होगी तालाश...

6.6 ओवर (0 रन) एक और स्लोवर, एक और डॉट बल, कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं हुआ| 7 के बाद 59/0 कोलकाता|

6.5 ओवर (0 रन) इस बार ब्रावो ने यॉर्कर डालकर बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया|

6.4 ओवर (2 रन) दुग्गी!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए बॉल को स्क्वायर लेग की तरफ मोड़ा| फील्डर वहां तैनात लेकिन दो रन मिल गए|

6.3 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति से डाली गई लो फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ खेला, एक ही रन मिला|

6.2 ओवर (0 रन) धीमी गति से आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

6.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 55/0 कोलकाता, लक्ष्य से 138 रन दूर| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें इस फाइनल रन चेज़ में यहाँ पर| गिल और अय्यर ने मिलकर टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवरप्ले का शानदार इस्तेमाल किया है| अब कप्तान धोनी के लिए चिंता का विषय|

5.6 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर की ओर थ्रो किया, गेंद स्टंप्स को मिस करती हुई लेग साइड की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

5.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

5.4 ओवर (4 रन) चौका! गिल के द्वारा बाउंड्री यहाँ पर आती हुई| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

5.3 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

5.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर सिंगल आता हुआ| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट