
29.5 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
29.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
29.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
29.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर एक टप्पा खाती हुई पॉइंट की ओर गई| रन नहीं मिल सका|
29.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना सही समझा|
28.6 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| ऑफ साइड पर शॉट लगाने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी| लेकिन थर्ड अम्पायर ने नॉट आउट करार दिया|
28.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
28.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! अय्यर के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी स्टैंड्स में छह रनों के लिए|
28.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
28.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन निकाला|
28.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ड्राइव किया गेंद को कवर्स की और लेकिन रन नही हुआ|
27.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
27.5 ओवर (2 रन) हवा में गेंद लेकिन फील्डर के ऊपर से निकल गई बॉल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया|
27.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
27.3 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
27.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
27.1 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|
26.6 ओवर (0 रन) लेग साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला, रन नहीं मिल सका|
26.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
26.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|
26.3 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई| रन नहीं हुआ|
26.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
26.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नाकारा!!! गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा थाई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ ने अपील ज़रूर किया लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखाई दिए|
25.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
25.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
25.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
25.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
25.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
25.1 ओवर (3 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बलेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गेंद टप्पा खाकर टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गई जहाँ पर खिलाड़ी से हुई मिसफील्ड और बल्लेबाजों ने इसी बीच 3 रन ले लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
29.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|