इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया 2020 ख़बरें
-
- Jan 31, 2021
पुजारा ने कहा, ‘दोनों दौरों की तुलना करना बहुत मुश्किल है लेकिन यह दौरा विशेष था क्योंकि हमारी टीम कमजोर थी और कई युवा खिलाड़ी खेल रहे थे. वैसे मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि केवल यही सर्वश्रेष्ठ श्रृंखला थी जिसका मैं हिस्सा रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में पिछली श्रृंखला भी कड़ी थी तथा 2017-18 की घरेलू श्रृंखला भी चुनौतीपूर्ण थी जिनका मैं हिस्सा रहा
-
- Jan 29, 2021
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में भारत को मिली ऐतिहासिक टेस्ट जीत के चर्चे अभी खत्म नहीं हुए हैं. और यह इंग्लैंड के खिलाफ मिली सीरीज के दौरान भी आपको और आगे हमेशा सुनने को मिलते रहेंगे. अब चेतेश्वर पुजारा ने बहुत ही अहम बात कही है.
-
- Jan 27, 2021
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने बुधवार को पुष्टि की कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सदस्यों को सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान नस्लीय दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा था
-
- Jan 25, 2021
इस टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दर्शकों से नस्लीय टिप्पणी का सामना भी करना पड़ा था. अश्विन ने हनुमा विहारी के साथ पांच घंटे से अधिक देर तक बल्लेबाजी कर मैच ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई थी.
-
- Jan 25, 2021
ब्रिसबेन में जब भारतीय टीम चौथी पारी में रिकार्ड 328 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब पंत ने धैर्य और आक्रामण के सही मिश्रण के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई. वह इस श्रृंखला के तीसरे सर्वोच्च स्कोरर (तीन टेस्ट में 274 रन) रहे. उन्होंने कहा ब्रिसबेन में ड्रॉ उनके लिए कोई विकल्प नहीं था.
-
- Jan 25, 2021
गावस्कर ने बताया है कि सीरीज जीतने के बाद विंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा की प्रतिक्रिया कैसी थी. गावस्कर ने एक भारतीय चैनल से बातचीत में विस्तार से बतााया कि लारा भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद कितने ज्यादा खुश थे
-
- Jan 25, 2021
पंत ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका पूरा ध्यान लक्ष्य पर था और उनके ज़हन में ड्रॉ कभी भी एक विकल्प नहीं था. मेरी मनोदशा हमेशा ही सामान्य क्रिकेट खेलने की थी और टीम प्रबंधन ने भी पहली पारी में इस बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ने मुझसे रन बनाने की ओर देखने और ढीली गेंदों को भुनाने के अलावा पिच पर टिकने को कहा था.
-
- Jan 24, 2021
भारतीय टीम एडीलेड में टेस्ट की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर ऑल आउट हो गयी थी और ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच जीतकर चार मैचों की बोर्डर-गावस्कर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके बाद कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर जबकि मोहम्मद शमी चोटिल होने के बाद स्वदेश लौट आये थे.
-
- Jan 24, 2021
नटराजन (T.Natarajan) ने कहा कि भारत के लिए खेलना एक ऐसी बात है, जिसे मैं शब्दों में भी बयां नहीं कर सकता. यह एक सपने की तरह था. मुझे कोच और स्टॉफ से बहुत ही ज्यादा मदद मिली. इन्होंने मुझे बहुत ज्यादा सहयोग दिया और समर्थन किया. और इन सब लोगों से मिले सहयोग और समर्थन के कारण ही मैं इतना अच्छा प्रदर्शन कर सका
-
- Jan 24, 2021
वॉशिंगटन (Washinton Sundar) ने कहा, ‘एक युवा होने के नाते जब मैं किसी से प्रेरणा लेना चाहता हूं तो मुझे अपने ड्रेसिंग रूम में ही इतने अधिक आदर्श खिलाड़ी मिल जाते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), आर अश्विन जैसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी वहां हैं. ये खिलाड़ी हमेशा आपकी मदद के लिये तैयार रहते हैं
-
- Jan 23, 2021
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इस वीडियो को शेयर किया. विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की शानदार अगुआई करने वाले रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, ‘इन सभी तीन मैचों में, हर किसी ने योगदान दिया. यह देखना वास्तव में काफी अच्छा था.
-
- Jan 23, 2021
अपने चार टेस्ट विकेटों में से सबसे कीमती के बारे में पूछने पर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) कहा ,‘सभी विकेट खास हैं लेकिन पहला विकेट कभी नहीं भूल सकते. जब तक वह नहीं मिल जाता, आप पहले विकेट के बारे में ही सोचते रहते हैं.’ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट खेलने को यादगार अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा,‘ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर मिलने वाले उछाल से रोमांचित होना स्वाभाविक है.
-
- Jan 23, 2021
सिराज (Mohammed Siraj) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मैं जानता था कि आईपीएल यह सीजन मेरे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल मेरा प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इसलिए लॉकडाउन में मैंने बहुत कड़ी मेहनत की और घंटों सिंगल स्टंप पर अभ्यास किया. मुश्किल समय में सिराज ने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली से मिले समर्थन के लिए भी शुक्रिया अदा किया.
-
- Jan 23, 2021
वीरवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद सिराज हवाई अड्डे से सीधा अपने पिता गौस मोहम्मद की कब्र पर फूल चढ़ाने गए. और अब एक दिन बाद ही सिराज ने अपने इंस्टग्राम पर नयी कार की तस्वीर पोस्ट की.
-
- Jan 22, 2021
शारदूल ठाकुर (Shardul Thakur) का शुक्रवार सुबह जैसे ही घर पहुंचे, तो उनके पड़ोसियों ने बहुत ही जोश और नारों के साथ उनका स्वागत किया. जैसे ही शारदूल ठाकुर घर के दरवाजे पर पहुंचे, तो उनकी मां ने तिलक लगाकर और आरती के साथ बेटे का स्वागत किया, तो शारदूल के पिता ने उन्हें गले लगा लिया.
-
- Jan 22, 2021
शारदूल (Shardul Thakur) ने कहा, ‘यह उसके लिए भावनात्मक श्रृंखला थी. हाल में उसके पिता का निधन हो गया और उसने बताया कि कैसे उसके पिता चाहते थे कि वह क्रिकेट खेले. वह भले ही इस दुनिया में मौजूद नहीं है लेकिन वह जहां भी हैं वहां से उसे देख रहे हैं और उसे पांच विकेट हासिल करते हुए देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई होगी
-
- Jan 22, 2021
साहा बोले कि, ‘हमें 11 खिलाड़ियों को चुनने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में यह शानदार उपलब्धि है. जाहिर है यह हमारी सबसे बड़ी श्रृंखला जीत है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालने वाले अजिंक्य रहाणे के बारे में साहा ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में भी शांत रहने से उन्हें सफलता मिली.
-
- Jan 22, 2021
सिराज को कुछ दर्शकों ने "ब्राउन मंकी" कहा था सिराज (Mohammed Siraj) ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को यह बात बताई जिन्होंने मैदानी अंपायर पॉल राइफल और पॉल विल्सन को इसकी जानकारी दी थी. सिराज ने यहां पहुंचने पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘मैंने आस्ट्रेलिया में अपशब्द सहे. मामला चल रहा है और देखते हैं कि मुझे इंसाफ मिलता है या नहीं. मेरा काम कप्तान को इसकी जानकारी देना था.’