ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: January 19, 2020 08:53 PM IST

44.5 ओवर (6 रन)
छक्का!! ओहोहोहो!! अय्यर यु ब्यूटी!! क्या कमाल का शॉट लगाया है स्टार्क को यहाँ पर| हाफ पुल किया बेहतरीन टाइमिंग के साथ और छह रनों के लिए निकल गई गेंद मिड विकेट बाउंड्री के पार|
44.4 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई बाउंसर कोहली के लिए| बैठकर पुल लगाने गए और बल्ले के ऊपर से लगकर मिड विकेट की ओर गई गेंद|एक ही रन मिल पाया|
44.3 ओवर (0 रन) राउंड द से छोटी लेंथ की गेंद कोहली के लिए| पंच करने गए थे लेकिन सही सम्पर्क नहीं हुआ|
44.2 ओवर (1 रन) पंच किया बैकफुट से कवर्स की ओर गेंद को एक रन के लिए|
44.1 ओवर (2 रन) मिसफील्ड मिड विकेट पर फिंच द्वारा!! एक भी नहीं था वहां पर दो मिल गए| सीधा उनकी ओर गेंद को खेला था लेकिन हाथ लगकर लॉन्ग ऑन की तरफ गई गेंद और बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाते हुए दो रन भाग लिए| इसी के साथ दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हो गई|
मिचेल स्टार्क गेंदबाज़ी के लिए आये...
43.6 ओवर (1 रन) ओवरपिच बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, 1 रन आसानी से मिला|
43.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की बॉल को पैर निकलारकर डिफेंड कर दिया|
43.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
43.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
43.2 ओवर (2 रन) मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए 2 रन निकाला|
43.1 ओवर (4 रन)
चौका !!! इसी के साथ भारत के 250 रन पूरा हुआ, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, चार रनों के लिए|
एडम ज़म्पा आये हैं गेंदबाज़ी के लिए...
42.6 ओवर (4 रन)
चौका !!! बैक टू बैक बाउंड्री !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पॉइंट के ऊपर से खेला, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
42.5 ओवर (4 रन)
ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
42.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, गति में परिवर्तन के कारण, चखामा खाए अय्यर, बॉल गई कीपर के हाथ में, रन नही मिला|
42.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 2 रन आसानी से मिला|
42.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई तेज़ गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए बल्ले पर तेज़ी से आई, बॉल बल्ले को लगती हुई मिड ऑफ की दिशा में गई रन नही मिला|
42.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया, 1 रन मिला|
जोश हेज़लवुड (7.0-1-29-0) की हुई है गेंदबाज़ी आक्रमण पर एंट्री..
41.6 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुश किया, रन का मौका नही मिला, भारत को जीत के लिए अभी भी 48 गेंदबाजों पर 52 रनों की दरकार|
41.5 ओवर (4 रन)
चौका !!! फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई बॉल फील्डर उसके पीछे गए लेकिन बॉल को रुकने में हुए नाकाम, गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
41.4 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए तेज़ी से सिंगल पूरा किया|
41.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया, 1 रन मिला|
41.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए, 1 रन लिया|
41.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन नही मिला|
41.1 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए कोहली बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही गेंद गई कीपर के हाथ में कैच आउट की हुई अपील, अम्पायर ने उसे नाकारा फिंच ने लास्ट सेकंड पर रिव्यु लेने का किया इशारा लेकिन टाइम समाप्त हो चूका था|
40.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, रन नही हुआ|
40.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|
40.4 ओवर (1 रन) पैड्स लें की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
40.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए तेज़ी से, 1 रन लिया|
40.2 ओवर (1 रन) ओहो !! हवा में बॉल लेकिन फील्डर से काफी दूर, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कोहली मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल कवर्स पॉइंट की ओर गई 1 रन मिला|
40.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ दिशा में खेला, रन नही मिला|
मैच रिपोर्ट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
44.6 ओवर (4 रन) श्रेयस अय्यर को मिचेल स्टार्क : 4 रन