भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: January 19, 2020 08:30 PM IST

39.5 ओवर (0 रन) समझदारी से थर्ड मैन की ओर गेंद को गाइड कर दिया था| रन का मौका नहीं बन पाया|
39.4 ओवर (4 रन)
बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! पहली बाउंड्री अय्यर के बल्ले से आती हुई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया| बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया| गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई| डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
39.3 ओवर (0 रन) हलके हाथों से कवर्स पॉइंट पर गेंद को खलेते हुए रन भागना चाहते थे अय्यर लेकिन कोहली ने मना कर दिया| वॉर्नर तेज़ी से गेंद पर आये और रन लेने से रोका, थ्रो किया को स्क्वायर लेग फील्डर ने बैक किया|
39.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर रखी गई गेंद को मिड विकेट की ओर कोहली ने फ्लिक कर दिया| एक ही रन मिल पायेगा, डीप में फील्डर तैनात|
39.1 ओवर (0 रन) बेहतरीन कवर्स ड्राइव कोहली द्वारा लेकिन सीधा वॉर्न के हाथों में गई गेंद| रन नहीं बन पाया|
38.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया, रन का मौका नही बन पाया|
38.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को अय्यर ने उसे डिफेंड कर दिया|
38.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में पंच किया, 1 रन हासिल हुआ|
38.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, 1 रन मिला|
38.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
38.1 ओवर (4 रन)
चौका !!! इसी के साथ 7000 बतौर कप्तान कोहली के पीरे हुए रन को चेज़ करते हुए, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, गैप में गई बॉल कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रुकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
37.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक और सस्ते ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया| 72 गेंद पर 75 रनों की दरकार|
37.5 ओवर (1 रन) एक बार फिर से कोण बनाकर बाहर की तरफ निकाली गई गेंद| अय्यर ने उसे पॉइंट की ओर खेला और गैप से सिंगल हासिल कर लिया|
37.4 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की दिशा में गेंद को गाइड करते हुए सिंगल पूरा किया|
37.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
37.2 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट कवर्स पॉइंट से मार्नस द्वारा लेकिन बल्लेबाज़ आसानी के साथ क्रीज़ के अंदर पहुँच गए| ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद को ऑफ़ साइड पर खेलकर रन भाग खड़े हुए थे बल्लेबाज़|
37.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस को यहाँ पर रिप्लेस किया है...
36.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
36.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज़ पर श्रेयस अय्यर आये हैं...
36.4 ओवर (0 रन)
आउट!! कैच आउट!!! रोहित शर्मा के 119 रनों की पारी का हुआ अंत, 137 रनों की बाद साझेदारी तोटती हुई, ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी सफलता, एडम ज़म्पा ने अपना पहला विकेट हासिल किया, लेग स्पिन गेंद मिडिल स्टंप पर आगे डाली हुई रोहित ने उसे मिड विकेट के ऊपर से खेलने ला प्रयास किया, बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल हवा में गई मिड ऑफ से भागते हुए मिचेल स्टार्क ने किया शानदार कैच कंगारू ख्मे में ख़ुशी की लहर, 206/2 भारत, जीत के लिए अभी भी 80 गेंदों पर 81 रनों की दरकार|
36.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|
36.2 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
36.1 ओवर (1 रन) लेग स्पिन गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई आई, विराट उसे मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल मिड ऑन की दिशा में गई, 1 रन मिला|
35.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बाहर की गेंद को पंच करते हुए रन पूरा कर लिया| 84 गेंद पर 82 रनों की दरकार|
35.5 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट पर फील्डर द्वारा| डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट करते हुए दो रन हासिल किया था|
35.4 ओवर (4 रन)
ओहोहोहो कोहली यु ब्यूटी!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! भारत के 200 रन भी पूरे हो गए यहाँ पर| ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| टीम इंडिया धीरे धीरे लक्ष्य के काफी नज़दीक पहुँचती हुई|
35.3 ओवर (4 रन) चौका!! कोहली का 57वां अर्धशतक भी पूरा हुआ इसी के साथ| क्या कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं यहाँ पर अपनी टीम के लिए| लग ही नहीं रहा कि उनपर किसी तरह का दबाव है| छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया था और गैप से चौका हासिल कर लिया|
35.2 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की तरफ गेंद को गाइड करते हुए रोहित ने सिंगल पूरा किया|
35.1 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
मैच रिपोर्ट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
39.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई स्टार्क के एक सस्ते ओवर की समाप्ति| महज़ 5 रन ही इस ओवर से आये| कवर्स पॉइंट की तरफ बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला लेकिन वॉर्नर ने फील्ड कर लिया| 60 गेंद 63 रनों की दरकार|