NDTV Khabar

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

Updated: 11 नवंबर, 2021 08:28 AM

टी 20 विश्व कप 2021: न्यूजीलैंड ने बुधवार को शेख जायद स्टेडियम में पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर अपनी जगह फाइनल में बना ली है.न्यूजीलैंड की टीम लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. फाइनल में उनका सामना पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

टिम साउथी ने अपने अपने पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए शानदार पारी खेली, उन्होंने डेविड मालन को आउट किया और 1/24 के स्कोर के साथ खेल को खत्म किया.

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

वहीं, मोईन अली ने इंग्लैंड टीम के लिए शानदार खेला, वो डेविड मालन के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए दिखाई दिए.आपको बता दें कि उनकी 37 गेंदों में 51 रनों की 'नॉट आउट' पारी ने इंग्लैंड को 166/4 के कुल स्कोर पर पहुंचाया.

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

न्यूजीलैंड ने अपने गेम को जैसे ही बैलेंस किया था तभी इंग्लैंड के तरफ से लियाम लिविंगस्टोन मैदान में उतरें, उन्होंने डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स को जल्द ही आउट कर दिया, चार ओवर के अपने कोटे से 2/22 के स्कोर टीम को लौटा दिए.

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

डेरिल मिचेल और जेम्स नीशम ने कीवी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.न्यूजीलैंड को अंतिम पांच ओवर में 60 रन चाहिए थे.जेम्स नीशम की महज 11 गेंदों में 27 रन की पारी ने टीम को जीत दिलाई.

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

डेरिल मिशेल कीवी ने 47 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली, उन्होंने क्रिस वोक्स को आउट किया और अंतिम ओवर लेकर एक ओवर शेष रहते गेम को जीता.

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com