Women's Hockey: जापान को हराकर भारतीय टीम ने जीता एफआईएच विमेंस सीरीज फाइनल्स का खिताब

Women's Hockey: जापान को हराकर भारतीय टीम ने जीता एफआईएच विमेंस सीरीज फाइनल्स का खिताब

Women's Hockey: जापान पर जीत हासिल करने के बाद भारतीय हॉकी टीम

खास बातें

  • भारत के लिए गुरजीत कौर ने किए दो गोल
  • सेमीफाइनल में चिली को 4-2 से दी थी मात
  • फाइनल में जापान को 3-1 से हराया
हिरोशिमा:

Women's Hockey: गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) के दो गोलों की मदद से भारतीय टीम ने जापान को 3-1 से हराकर एफआईएच विमेंस सीरीज फाइनल्स (FIH Women's Series Finals) का खिताब जीत लिया. इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को चिली (Chile Women's team) को 4-2 से हराने के साथ ही भारत ने ओलंपिक क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई किया था. भारत ने तीसरे मिनट में हासिल पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की. भारत के लिए यह गोल कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) ने किया. इसके बाद जापान ने 11वें मिनट में फील्ड गोल के जरिए 1-1 की बराबरी कर ली. जापान के लिए यह गोल केनॉन मोरी (Kanon Mori) ने किया.

Hockey: एफआईएच सीरीज के फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता खिताब

दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनट में भारत के लिए गुरजीत कौर (Gurjit Kaur) ने एक शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. भारत ने 2-1 की बढ़त के साथ अंतिम क्वार्टर में प्रवेश किया. इस क्वार्टर में हालांकि जापानी टीम (Japan Hockey team) को बराबरी करने के कई मौके मिले, लेकिन वह उन्हें भुना नहीं सकी. भारत ने हालांकि 60वें मिनट में हासिल पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करते हुए 3-1 के अंतर के साथ भारत की जीत पक्की कर दी. 


Video: हॉकी खेलकर कश्मीर घाटी की फ़िजा बदल रहीं लड़कियां

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)