Women Hockey: कुछ ऐसे भारतीय महिलाओं ने ग्रेट ब्रिटेन पर दर्ज की पहले मैच में जीत
Hockey: भारत ने तीसरे क्वार्टर में भी बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन उसे मेजबान टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाबी नहीं मिली. ब्रिटेन ने चौथे क्वार्टर की दमदार शुरुआत की और 46वें मिनट में एमिली डेफ्रोंड ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
- Edited by Manish Sharma
- Updated: September 28, 2019 02:20 PM IST

हाईलाइट्स
-
भारतीय टीम ने दर्ज की 2-1 से जीत
-
पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी
-
भारत ने तीसरे क्वार्टर में भी बेहतरीन खेल दिखाया
डिफेंडर गुरजीत कौर द्वारा अखिरी मिनट में किए गए बेहतरीन गोल की बदौलत भारत ने यहां ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से मात दे दी. भारतीय टीम मुकाबले में एक गोल से पिछड़ रही थी, लेकिन वह वापसी करने में कामयाब रही और शानदार जीत दर्ज की. पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच का पहला क्वार्टर अधिक रोमांचक नहीं रहा और दोनों टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई. दूसरा क्वार्टर भारतीय टीम के नाम रहा. मेहमान टीम ने गेंद पर बेहतरीन कंट्रोल दिखाया और उसे कई पेनाल्टी कॉर्नर भी मिले। हालांकि, मैडी हिंच ने शानदार बचाव करते हुए ब्रिटेन को पिछड़ने नहीं दिया.
FT: ???????? 1-2 ????????
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 27, 2019
Goal Scorers for India:
- Sharmila
- Gurjit
From no goal in the first 3⃣ quarters to 3⃣ goals in the Final Quarter...this math is beyond our understanding!
But in Hockey term, we call this 'Performance Under Pressure'!#IndiaKaGame #EnglandTour #GBRvIND pic.twitter.com/ev1Vr29Dkj
यह भी पढ़ें: पिता के लिए भारत रत्न की भीख नहीं मांगूंगा, ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार ने कहा
भारत ने तीसरे क्वार्टर में भी बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन उसे मेजबान टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाबी नहीं मिली. ब्रिटेन ने चौथे क्वार्टर की दमदार शुरुआत की और 46वें मिनट में एमिली डेफ्रोंड ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.
यह भी पढ़ें: कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे Parupalli Kashyap, वर्ल्ड नंबर 1 मोमोटा से भिड़ेंगे
एक गोल से पिछड़ने के बाद बावजूद मेहमान टीम ने अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया और कुछ मिनट बाद ही शर्मिला देवी ने बेहतरीन गोल करते हुए भारत को बराबरी दिला दी. मैच में 48 सेकेंड बचे थे और भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला. इस बार गुरजीत ने कोई गलती नहीं की और गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
Our Indian Eves are proof that they let nothing deter their spirit!
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 27, 2019
Kudos to Sharmila for giving India the much-needed equalizer in the last 5 minutes of the match, boosting the team's confidence to go in for another goal!#IndiaKaGame #EnglandTour #GBRvIND pic.twitter.com/2LFi8Qe7zk
VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
Promoted
दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा