Women Hockey: कुछ ऐसे भारतीय महिलाओं ने ग्रेट ब्रिटेन पर दर्ज की पहले मैच में जीत

Women Hockey: कुछ ऐसे भारतीय महिलाओं ने ग्रेट ब्रिटेन पर दर्ज की पहले मैच में जीत

भारतीय महिला हॉकी टीम का फाइल फोटो

खास बातें

  • भारतीय टीम ने दर्ज की 2-1 से जीत
  • पहले क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी
  • भारत ने तीसरे क्वार्टर में भी बेहतरीन खेल दिखाया
मार्लो (इंग्लैंड):

डिफेंडर गुरजीत कौर द्वारा अखिरी मिनट में किए गए बेहतरीन गोल की बदौलत भारत ने यहां ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से मात दे दी. भारतीय टीम मुकाबले में एक गोल से पिछड़ रही थी, लेकिन वह वापसी करने में कामयाब रही और शानदार जीत दर्ज की. पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच का पहला क्वार्टर अधिक रोमांचक नहीं रहा और दोनों टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई. दूसरा क्वार्टर भारतीय टीम के नाम रहा. मेहमान टीम ने गेंद पर बेहतरीन कंट्रोल दिखाया और उसे कई पेनाल्टी कॉर्नर भी मिले। हालांकि, मैडी हिंच ने शानदार बचाव करते हुए ब्रिटेन को पिछड़ने नहीं दिया.

यह भी पढ़ें:  पिता के लिए भारत रत्न की भीख नहीं मांगूंगा, ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार ने कहा

भारत ने तीसरे क्वार्टर में भी बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन उसे मेजबान टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाबी नहीं मिली. ब्रिटेन ने चौथे क्वार्टर की दमदार शुरुआत की और 46वें मिनट में एमिली डेफ्रोंड ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. 


यह भी पढ़ें:  कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे Parupalli Kashyap, वर्ल्ड नंबर 1 मोमोटा से भिड़ेंगे

एक गोल से पिछड़ने के बाद बावजूद मेहमान टीम ने अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया और कुछ मिनट बाद ही शर्मिला देवी ने बेहतरीन गोल करते हुए भारत को बराबरी दिला दी. मैच में 48 सेकेंड बचे थे और भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला. इस बार गुरजीत ने कोई गलती नहीं की और गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा