विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 29, 2018

विश्व कप के लिए यह है भारतीय महिला हॉकी टीम

Read Time: 9 mins
विश्व कप के लिए यह है भारतीय महिला हॉकी टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम का फाइल फोटो
नई दिल्ली:

इस साल लंदन में होने वाले महिला हॉकी विश्व कप के लिए हॉकी इंडिया (एचआई) ने शुक्रवार को भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. लंदन में 21 जुलाई से इस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए भारतीय टीम को पूल-बी में शामिल किया गया है. टूर्नामें पांच अगस्त तक चलेगा. और इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी. 

Advertisement

यह भी पढ़े: HCT2018, IND vs BEL: बेल्जियम ने भारत को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

इस विश्व कप के लिए पूल-बी में भारतीय टीम के साथ मेजबान इंग्लैंड, अमरीका और आयरलैंड भी शामिल है. भारतीय टीम की कप्तानी रानी कर रही हैं और उप-कप्तान के रूप में सविता उनका साथ देंगी. टूर्नामेंट के नियमों की बात करें, तो टीमें प्वाइंट्स, गोलों के अंतर, गोल करना और एक-दूसरे के खिलाफ मैच परिणाम के आधार पर आगे बढ़ेंगी. भारतीय टीम अपना पहला मैच 21 जुलाई को इंग्लैंड और दूसरा मैच 16 को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. वहीं, तीसरा मैच 29 जुलाई को भारतीय टीम अमरीका के साथ खेलेगी.

टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरेन ने कहा कि राष्ट्रीय शिविर में सभी खिलाड़ियों ने बहुत कड़ी मेहनत की थी. ऐसे में 18 सदस्यीय टीम का चुनाव करना बेहद मुश्किल था. हालांकि, हमे लगता है कि यह टीम विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. भारतीय टीम इस प्रकार है:

VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाने से पहले भारतीय कोच हरेंद्र सिंह ने एनडीटीवी से खास बात की थी. गोलकीपर : सविता (उप-कप्तान), राजानी एतिमार्पु, डिफेंडर : सुनीता लाकड़ा, दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, गुरजीत कौर, रीना खोकर, मिडफील्डर : नमीता टोप्पो, लिलिमा मिंज, मोनिका, नवजोत कौर, निक्की प्रधान, फारवर्ड : रानी (कप्तान), वंदना कटारिया, नवनीत कौर, लालरेमसियामी और उदिता 

Advertisement

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"मैं इसके बारे में नहीं जानती..." ओलंपिक से चूकने पर कोच ने टीम के साथ अपने भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान
विश्व कप के लिए यह है भारतीय महिला हॉकी टीम
Hockey Olympic Qualifiers: India men’s team face Russia; women’s team take on USA
Next Article
Hockey: ओलिंपिक क्वालीफायर में रूस से भिड़ेगी भारतीय पुरुष टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;