Sultan Johor cup 2019: कुछ ऐसे भारतीय जूनियर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाई फाइनल में जगह

Sultan Johor cup 2019: कुछ ऐसे भारतीय जूनियर टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर बनाई फाइनल में जगह

Indian hockey juniors टीम का फाइल फोटो

खास बातें

  • भारत ने दर्ज की 5-1 से जीत
  • शिलालंद लाकरा ने दागे दो गोल
  • भारत के सामने पूरी तरह बौना साबित हुआ ऑस्ट्रेलिया
जोहोर बाहरू (मलेशिया):

भारत की जूनियर पुरुष हाकी टीम ने बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 5-1 से हराकर नौवें सुल्तान आफ जोहोर कप (sultan johor cup 2019) के फाइनल में जगह बनाई. भारत की ओर से शिलानंद लाकरा (26वें और 29वें मिनट) ने दो जबकि दिलप्रीत सिंह (44वें मिनट), गुरसाहिबजीत सिंह (48वें मिनट) और मनदीप मोर (50वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा. भारत को ऑस्ट्रेलिया की गलती से पहले ही मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन रोबर्ट मैकलिनान ने तेजी दिखाते हुए गुरसाहिबजीत को सही कोण हासिल नहीं करने दिया और फिर गेंद को बाहर कर दिया.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में सड़क हादसे में हॉकी के 4 राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौत, 3 गंभीर

इसके बाद पूरे क्वार्टर में अधिकांश समय मिडफील्ड में खेल देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया को आठवें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन टीम इसे गोल में नहीं बदल सकी. भारत ने दूसरे क्वार्टर में गोलकीपर प्रशांत चौहान को मैदान पर उतारा. ऑस्ट्रेलिया ने इस बीच अच्छा मूव बनाया और माइकल फ्रांसिस के शाट को सैम मैककुलो ने गोल की तरफ घुमाया लेकिन चौहान ने इस हमले को नाकाम कर दिया. भारत को दूसरे क्वार्टर में अपना पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन गुरसाहिबजीत से गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे. 


यह भी पढ़ें: HOCKEY: ये हैं वो 22 नाम, जो राष्ट्रीय हॉकी शिविर के लिए घोषित किए गए

भारत ने इसके बाद लाकरा के गोल की बदौलत बढ़त बनाई. दिलप्रीत के शानदार पास से ऑस्ट्रेलिया डिफेंस छिटक गया जिसका फायदा उठाते हुए लाकरा ने गेंद को गोल में पहुंचा दिया. दूसरे क्वार्टर के अंत में चौहान ने ऑस्ट्रेलिया के एक और प्रयास को नाकाम किया. दिलप्रीत और लाकरा की जोड़ी ने इसके बाद एक बार फिर शानदार मूव बनाया और लाकरा ने एक और गोल दागते हुए भारत को मध्यांतर से पहले 2-0 की बढ़त दिला दी. भारत ने दो गोल की बढ़त के बाद अंतिम दो क्वार्टर में दबाव बनाए रखा और तीन और गोल दागे. 

VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलिया ने भी इस दौरान एक गोल किया. भारत अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में शुक्रवार को ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा