नहीं रहे महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर, खिलाड़ियों ने यूं किया याद, एक्टर अक्षय कुमार भी हुए दुखी

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह (Balbir Singh) सीनियर का सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले दो सप्ताह से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.

नहीं रहे महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर, खिलाड़ियों ने यूं किया याद, एक्टर अक्षय कुमार भी हुए दुखी

बलबीर सिंह के निधन पर खिलाड़ियों ने किया रिएक्ट

खास बातें

  • महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह का निधन
  • खिलाड़ियों ने ट्वीट कर दिया अपना रिएक्शन
  • एक्टर अक्षय कुमार ने तस्वीर शेयर कर यादें की साझा
नई दिल्ली:

हॉकी के महानतम खिलाड़ियों में से एक तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह (Balbir Singh) सीनियर का सोमवार को निधन हो गया. वह पिछले दो सप्ताह से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. 96 वर्षीय बलबीर के परिवार में बेटी सुशबीर और तीन बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं. उनके बेटे कनाडा में हैं और वह यहां अपनी बेटी सुशबीर और नाती कबीर सिंह भोमिया के साथ रहते थे. मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के निदेशक अभिजीत सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया ,‘‘ उनका सुबह 6 . 30 पर निधन हुआ. बाद में उनके नाती कबीर ने एक संदेश में कहा ,‘‘ नानाजी का सुबह निधन हो गया. बलबीर सीनियर को आठ मई को वहां भर्ती कराया गया था. वह 18 मई से अर्ध चेतन अवस्था में थे और उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया था. उन्हें फेफड़ों में निमोनिया और तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर पूरे देश के खिलाड़ी निराश हैं और ट्वीट कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. विराट कोहली (Virat kohli), हॉकी के तमाम दिग्गज ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं. खिलाडि़यों के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर उनके साथ बिताए पलों को याद किया. गौरतलब है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने साल 2018 में आई हॉकी पर आधारित फिल्म 'गोल्ड' (GOLD) में काम किया था जो 1948 में भारतीय हॉकी की कहानी को लेकर बनाई गई फिल्म थी. उस फिल्म को बनाने के दौरान अक्षय हॉकी दिग्गज बलबीर सिंह जी से मिले थे.

देश के महानतम एथलीटों में से एक बलबीर सीनियर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा चुने गए आधुनिक ओलंपिक इतिहास के 16 महानतम ओलंपियनों में शामिल थे. हेलसिंकी ओलंपिक (1952) फाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ पांच गोल का उनका रिकार्ड आज भी कायम है. उन्हें 1957 में पद्मश्री से नवाजा गया था और यह सम्मान पाने वाले वह पहले खिलाड़ी थे. बलबीर सीनियर ने लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे.वह 1975 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के मैनेजर भी थे. पिछले दो साल में चौथी बार उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया.


पिछले साल जनवरी में वह फेफड़ों में निमोनिया के कारण तीन महीने अस्पताल में रहे थे. कौशल के मामले में मेजर ध्यानचंद के समकक्ष कहे जाने वाले बलबीर सीनियर आजाद भारत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में से थे. वह और ध्यानचंद भले ही कभी साथ नहीं खेले लेकिन भारतीय हाकी के ऐसे अनमोल नगीने थे जिन्होंने पूरी पीढी को प्रेरित किया.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

पंजाब के हरिपुर खालसा गांव में 1924 में जन्मे बलबीर को भारत रत्न देने की मांग लंबे अर्से से की जा रही है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तो इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट भाषा से भी)