Hockey World Cup: पाकिस्‍तान ने टीम घोषित की, मोहम्‍मद रिजवान सीनियर होंगे कप्‍तान

Hockey World Cup: पाकिस्‍तान ने टीम घोषित की, मोहम्‍मद रिजवान सीनियर होंगे कप्‍तान

हॉकी वर्ल्‍डकप में पाकिस्तान टीम के पूल में जर्मनी और नीदरलैंड हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • भुवनेश्‍वर शहर में आयोजित होना है हॉकी वर्ल्‍डकप
  • रिजवान जूनियर की जगह रशीद को टीम में स्‍थान दिया गया
  • एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाक रहे थे संयुक्‍त विजेता
कराची:

पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने इस महीने के आखिर में भुवनेश्‍वर में होने वाले वर्ल्‍डकप के लिए अपनी हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के साथ संयुक्‍त विजेता रही पाकिस्‍तानी टीम (Pakistan Hockey Squad) में सिर्फ एक बदलाव किया गया है. मुख्य चयनकर्ता इस्लाहुद्दीन सिद्दीकी ने टीम का ऐलान करते हुए कहा कि अनुभवी रशीद महमूद को रिजवान जूनियर की जगह टीम में रखा गया है . मस्कट में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान संयुक्‍त रूप से चैंपियन रहे थे. मोहम्मद रिजवान सीनियर टीम के कप्तान और अम्माद शकील बट उपकप्तान होंगे. पाकिस्तानी टीम वीजा मिलने के बाद 22 या 23 नवंबर को भारत रवाना होगी.

भारी बारिश बनी बाधा, भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता घोषित

इस्लाहुद्दीन ने कहा,‘रशीद विदेश में पेशेवर लीग खेल रहा था लेकिन अब वह उपलब्ध है और हमारे सबसे उम्दा मिडफील्डरों में से है.'इस्लाहुद्दीन 1971 और 1978 वर्ल्‍डकप विजेता पाकिस्तानी टीम के सदस्य थे. पाकिस्तान ने आखिरी बार 1994 में सिडनी में वर्ल्‍डकप जीता था . पिछले वर्ल्‍डकप के लिए टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और दिल्ली में 2010 में हुए वर्ल्‍डकप में आखिरी स्थान पर रही थी. पाकिस्तानी टीम का चयन लाहौर में दो दिवसीय ट्रायल के बाद किया गया . भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले विश्व कप में  टीमों को चार पूलों में बांटा गया है . पाकिस्तान के पूल में जर्मनी और नीदरलैंड हैं.


वीडियो: भारतीय हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह से खास बातचीत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीम इस प्रकार है..
इमरान बट, मजहर अब्बास (गोलकीपर), मोहम्मद इरफान सीनियर, अलीम बिलाल, मुबाशर अली, मोहम्मद तौसीक अरशद, तसव्वुर अब्बास, रशीद महमूद, ऐजाज अहमद, अम्माद शकील बट, मोहम्मद इरफान जूनियर, मोहम्मद रिजवान सीनियर (कप्तान), अली शाह, फैसल कादिर, अबुबक्र महमूद, उमर भुट्टा, मोहम्मद अतीक अरशद और मोहम्मद जुबैर.
अधिकारी : हसन सरदार (मैनेजर), तौकीर दर (मुख्य कोच), रेहान बट, दानिश कलीम (कोच), नदीम लोधी (वीडियो विश्लेषक), वकास महमूद (फिजियो). (इनपुट: एजेंसी)