हॉकी इंडिया ने सप्ताह भर के भीतर ही पीएम फंड में दूसरी बार दान की रकम और...

हाकी इंडिया अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बयान में कहा, ‘‘इस संकट को देखते हुए यह समय की जरूरत है और भारत सरकार के साथ एकजुट होने का समय है जो कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये सबकुछ कर रहे हैं’

हॉकी इंडिया ने सप्ताह भर के भीतर ही पीएम फंड में दूसरी बार दान की रकम और...

हॉकी इंडिया का लोगो

नई दिल्ली:

कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कोरोनावायरस (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ और इससे प्रभावित लोगों के लिए बड़ी मदद का ऐलान करने के बाद अब और संस्थाएं भी धीरे-धीरे मदद को सामने आ रही हैं. अब हॉकी इंडिया ने भी पीएम फंड में राशि देने का ऐलान किया है. हालांकि, इसकी तुलना बीसीसीआई से नहीं की जा सकती है, लेकिन हॉकी इंडिया का यह फैसला तारीफ के काबिल है. हॉकी इंडिया ने शनिवार को प्रधानमंत्री केयर्स कोष में 75 लाख रूपये और दान में दिये जिससे देश में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिये उसका कुल योगदान एक करोड़ रूपये का हो गया. वहीं, देश के शीर्ष गोल्फरों में शामिल अनिर्बान लाहिड़ी ने भी पीएम फंड में दान दिया है. 

हॉकी इंडिया की बात करें, तो इससे पहले उसने एक अप्रैल को 25 लाख रुपये दान में दिये थे. हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने 75 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि देने का फैसला किया. हाकी इंडिया अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बयान में कहा, ‘‘इस संकट को देखते हुए यह समय की जरूरत है और भारत सरकार के साथ एकजुट होने का समय है जो कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये सबकुछ कर रहे हैं'

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इतने वर्षों में देशवासियों का काफी समर्थन मिला है जिन्होंने हमें विभिन्न चुनौतियों के दौर में प्रेरित करना जारी रखा. अब समय भारत वासियों को वापस देने का है जिसके लिये हम जितना कर सकते हैं, कर रहे हैं.'' हाकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह भी मुश्ताक के विचारों से सहमत थे. उन्होंने कहा, ‘‘हाकी इंडिया हमेशा जरूरत के समय में मदद करने पर भरोसा रखता है और मुझे गर्व है कि कार्यकारी बोर्ड ने मिलकर एक करोड़ रूपये प्रधानमंत्री केयर्स कोष में देने का फैसला किया.''


वहीं, पूरे देश से खिलाड़ियों का योगदान जारी है जिसमें शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने सात लाख रूपये पीएम केयर्स कोष में दिये. लाहिड़ी ने ट्वीट किया, ‘‘इस मुश्किल के समय में मैं अपने प्रशंसकों से योगदान करने का आग्रह करूंगा. मैंने पीएम केयर्स कोष में सात लाख रूपये का दान दिया है और साथ ही जोमैटो फीडिंग इंडिया अभियान में भी 100 परिवारों की मदद कर रहा हूं''

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन अपने करियर को लेकर कुछ कहा था. 

भारत में अभी तक कोविड-19 से 3,000 के करीब लोग संक्रमित हैं जबकि 70 लोगों की मौत हो चुकी है.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)