Hockey: ओलिंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम

Hockey: ओलिंपिक टेस्ट इवेंट के फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम ने आखिरी ग्रुप मैच में चीन को गोलरहित बराबरी पर रोका (फाइल फोटो)

खास बातें

  • आखिरी ग्रुप मैच में चीन को बराबरी पर रोका
  • दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं कर सकी
  • इस शानदार प्रदर्शन में गोलकीपर सविता ने दिखाई चमक
टोक्यो:

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) ने मंगलवार को ओलिंपिक टेस्ट इवेंट (Olympic test event)के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में चीन के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय महिलाओं ने तीन मैचों से पांच अंक हासिल करते हुए अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान पर रहते हुए लीग चरण का अंत किया और इसी लिहाज से वह फाइनल में जाने में सफल रहीं. भारत के आज के शानदार प्रदर्शन की हीरो सविता रहीं, जिन्होंने कई बचाव करते हुए चीन को गोल नहीं करने दिया. ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय महिलाएं पहले क्वार्टर से अच्छी लय में थीं. उन्होंने लगातार चीनी टीम के डिफेंस पर दबाव बनाकर रखा.

Women's Hockey: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-2 से ड्रॉ पर रोका

आठवें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे गुरजीत कौर गोल में तब्दील नहीं कर पाईं. चीन ने भी काउंटर किया लेकिन उसके हिस्से भी गोल नहीं आया. दूसरे क्‍वार्टर में आने के दो मिनट बाद ही भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला और गुरजीत इस बार भी असफल ही रहीं. दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा अच्छी रही लेकिन गेंद को नेट में डालने में दोनों ही टीमों की खिलाड़ी असफल रहीं.


चीन को फाइनल में जाने के लिए किसी भी तरह से जीत चाहिए थी. वह इसके लिए पूरी कोशिश में थी. 41वें मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर से गोल करने का मौका मिला जिसे भारतीय गोलकीपर सविता ने पूरा नहीं होने दिया. खेल के 47वें मिनट में भी सविता ने चीन को मिले पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं होने दिया.काफी कोशिशों के बाद भी मैच के अंत तक दोनों टीमें गोलरहित रहीं और मैच गोलरहित ड्रॉ पर खत्म हुआ.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: हॉकी खेलकर कश्मीर घाटी की फ़िजा बदल रहीं लड़कियां



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)