हॉकी: सुल्तान ऑफ जोहोर कप के लिए भारतीय जूनियर टीम रवाना

हॉकी: सुल्तान ऑफ जोहोर कप के लिए भारतीय जूनियर टीम रवाना

सुल्तान ऑफ जोहोर कप में भारतीय टीम का पहला मैच मेजबान मलेशिया से होगा

खास बातें

  • भारत का पहला मैच मेजबान मलेशिया से होगा
  • पिछले संस्‍करण में भारत ने जीता था कांस्‍य
  • मंदीप कर रहे हैं भारतीय टीम की कप्‍तानी
बेंगलुरू:

जोहोर बाहरू शहर में 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुल्तान ऑफ जोहोर कप के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम बुधवार को यहां से मलेशिया के लिए रवाना हुई. हॉकी इंडिया के अनुसार, इस टूर्नामेंट के जरिए 10 भारतीय खिलाड़ी पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे. भारतीय टीम ने पिछले संस्करण में कांस्य पदक पर कब्जा किया था. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद और फारवर्ड दिलप्रीत सिंह को जल्द ही सीनियर टीम में शामिल कर लिया गया था.

मुश्‍ताक अहमद को चुना गया हॉकी इंडिया का नया अध्‍यक्ष...

टीम के कोच जूड फेलिक्स ने कहा, "पिछले साल भी हम नई टीम लेकर गए थे और लगभग सभी खिलाड़ी पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग ले रहे थे. जब टूर्नामेंट आगे बढ़ा तो मुझे महसूस हुआ कि हम फाइनल तक पहुंच सकते थे और कांस्य पदक जीतना निराशाजनक रहा. हालांकि, इस संस्करण में जब 10 खिलाड़ी पहली बार अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, हम उन आठ खिलाड़ियों का अधिक जिम्मेदारियां देंगे जिन्हें पिछले साल खेलने का अनुभव है और वह कुछ अन्य अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी खेले चुके हैं."


वीडियो: पुरुष हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह से खास बातचीत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के कप्तान मंदीप मोर होंगे और टीम का पहला मैच मेजबान मलेशिया के खिलाफ होगा.(इनपुट: एजेंसी)