हॉकी टीम को SAI सेंटर में मिल रहा घटिया खाना, निकल रहे कीड़े और बाल : कोच हरेंद्र सिंह

हॉकी टीम को SAI सेंटर में मिल रहा घटिया खाना, निकल रहे कीड़े और बाल : कोच हरेंद्र सिंह

हरेंद्र ने साई केंद्र में घटिया खाना मिलने की शिकायत हॉकी इंडिया से की है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बेंगलुरू में तैयारी कर रही भारतीय टीम
  • कोच हरेंद्र बोले, खाना बेहद खराब, खिलाड़ि‍यों पर पड़ रहा असर
  • शिकायत मिलने के बाद नरिंदर बत्रा ने खेल मंत्रालय को पत्र लिखा
नई दिल्ली:

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बेंगलुरू स्थित खेल प्राधिकरण ऑफ इंडिया (SAI)में प्रैक्टिस कर रही भारतीय हॉकी टीम को स्‍तरीय खाना तक नसीब नहीं हो रहा है. भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने साई केंद्र में घटिया स्तर का खाना मिलने की शिकायत हॉकी इंडिया से की है. अपनी शिकायत में हरेंद्र ने यह भी कहा है कि खाना न केवल गुणवत्ता के लिहाज से खराब है बल्कि इसमें साफ-सफाई का ध्‍यान भी नहीं रखा जा रहा. खाने में कीड़े और बाल निकल रहे हैं.भारतीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष और हॉकी इंडिया के पूर्व अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने शिकायत मिलने के बाद खेल मंत्रालय को पत्र लिखा है.

 

यह भी पढ़ें:  'चक दे इंडिया' के कबीर खान की याद दिलाती है कोच हरेंद्र की कहानी


हरेंद्र ने हॉकी इंडिया के आला अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा,‘मैं आपके ध्यानार्थ लाना चाहूंगा कि बेंगलूरू में साई सेंटर में खाना बहुत ही खराब मिल रहा है जिसमें जरूरत से ज्यादा तेल और फैट है. हड्डियों में मीट नहीं है. खाने में कीड़े, मकोड़े और बाल निकल रहे हैं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि यहां साफ सफाई का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है.’उन्होंने कहा ,‘किचन में जो बर्तन इस्तेमाल हो रहे हैं , वे भी ठीक नहीं हैं. हम चैम्पियंस ट्रॉफी , एशियाई खेल और वर्ल्‍डकप की तैयारी कर रहे हैं. इनके लिये खिलाड़ियों को ऐसी खुराक चाहिये जिसमें सारे पोषक तत्व हों.’उन्होंने कहा,‘हमने 48 खिलाड़ियों की खून की जांच कराई है और कुछ खिलाड़ियों के खून में नमूने में खान पान संबंधी कमी पाई गई है जिससे वे इस स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.’ मुख्य कोच ने आगे लिखा कि खाने का स्तर काफी खराब है जबकि खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों से पहले इस संबंध में निर्देश भी दिए थे.

वीडियो: हॉकी टीम के नए कोच हरेंद्र सिंह से बातचीत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हरेंद्र ने लिखा,‘राष्ट्रमंडल खेलों से पहले एक शिविर में खेलमंत्री आये थे और उन्होंने अधिकारियों को 48 घंटे के भीतर इन समस्याओं के निराकरण के लिये कहा था लेकिन ऐसा हुआ नहीं.’आईओए ने हॉकी इंडिया से सूचना मिलने के बाद साई को इस मामले को देखने के लिये कहा है. आईओए अध्यक्ष बत्रा ने साई की महानिदेशक नीलम कपूर को पत्र लिखकर मामले को गंभीरता से लेने के लिये कहा है. बत्रा ने लिखा,‘मंत्री ने कुछ महीने पहले बेंगलूरू के साई सेंटर का दौरा किया था और उन्हें मामले के बारे में पता है. मैं साई से अनुरोध करता हूं कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए साई सेंटर बेंगलूरू में खाने के स्तर और सफाई का ध्यान रखा जाए.’ गौरतलब है कि भारतीय टीम नीदरलैंड के ब्रेडा में 23 जून से एक जुलाई के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेगी. (इनपुट: एजेंसी)