Hockey: इसलिए नियमित कप्तान मनप्रीत को दिया गया आराम, भारतीय हॉकी टीम का ऐलान

Hockey: इसलिए नियमित कप्तान मनप्रीत को दिया गया आराम, भारतीय हॉकी टीम का ऐलान

भारतीय हॉकी टीम की तस्वीर

खास बातें

  • टूर्नामेंट से आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह करेंगे पदार्पण
  • हरमीत सिंह कप्तान तो मनदीप सिंह होंगे उपकप्तान
  • अनुभवी एसवी सुनील की भी नौ महीने बाद राष्ट्रीय टीम में हुई वापसी
नई दिल्ली:

हॉकी इंडिया (Hockey India) ने जापान में 17 से 21 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक टेस्ट इवेंट टूर्नामेंट के लिए वीरवार को 18 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा कर दी. इस टूर्नामेंट से आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह भारतीय टीम में पदार्पण करेंगे. वहीं हरमीत सिंह टीम की कप्तानी संभालेंगे जबकि मनदीप सिंह उपकप्तान होंगे. टीम प्रबंधन ने इस दौर के लिए नियमित कप्तान मनप्रीत सिंह, गोलकीपर पीआर श्रीजेश और सुरेंद्र लाकरा को आराम देने का फैसला किया है.  मनप्रीत और श्रीजेश के अलावा डिफेंडर सुरेंदर कुमार भी 17 से 21 अगस्त तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत की 18 सदस्यीय टीम में नहीं होंगे. आशीष टोप्नो और शमशेर सिंह इस टूर्नामेंट के जरिए भारतीय टीम में पदार्पण करेंगे. अनुभवी स्ट्राइकर एस वी सुनील भी घुटने की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. वह नौ महीने बाद टीम में लौटेंगे. 

Women's Hockey: जापान को हराकर भारतीय टीम ने जीता एफआईएच वीमेंस सीरीज फाइनल्स खिताब

अनुभवी ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह, बीरेंद्र लाकरा और आकाशदीप सिंह भी टीम में नहीं है. श्रीजेश की गैर मौजूदगी में कृष्णन बहादुर पाठक और युवा सूरज करकेरा गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि नवंबर में ओलिंपिक क्वालीफायर को देखते हुए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. उन्होंने कहा, 'हम मनप्रीत समेत कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे रहे हैं जो पिछले 12 महीने से लगातार खेल रहे हैं. हम चाहते हैं कि वे तरोताजा होकर आगे खेल सकें. उनकी गैर मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों के पास अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका है.' भारतीय टीम इस प्रकार है:-


Hockey: एफआईएच सीरीज के फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता खिताब

हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह खड़गबम, हार्दिक सिंह, नीलकंठ शर्मा, विवेक सागर प्रसाद, जसकरन सिंह, मनदीप सिंह (उपकप्तान), गुरसाहिबजीत सिंह, नीलम संदीप, जर्मनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, आशीष टोपनो, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह, शमशेर सिंह और सूरज करकेरा. 

Video: हॉकी खेलकर कश्मीर घाटी की फ़िजा बदल रहीं लड़कियां

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com