HOCKEY: कुछ ऐसे उज्बेकिस्तान को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

HOCKEY: कुछ ऐसे उज्बेकिस्तान को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भुवनेश्वर :

भारतीय टीम ने सोमवार को एफआईएच सीरीज (FIH Series) के अपने आखिरी पूल मैच में उज्बेकिस्तान को 10-0 से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. भारत के लिए आकाशदीप ने तीन और वरुण कुमार तथा मनदीप सिंह ने दो-दो गोल किए. अमित रोहिदास, नीलकांत शर्मा, गुरसाहिबजीत सिंह ने एक-एक गोल दागे.

आकाशदीप ने 11वें, 26वें और 53वें मिनट में गोल किए. वरुण ने चौथे और 22वें मिनट में गेंद को नेट के अंदर डाला. कप्तान मनदीप ने 30वें मिनट में अपना खाता खोला और आखिरी मिनट में अपना दूसरा गोल किया अमित ने 15वें, नीलकांत ने 27वें, गुरसाहिबजीत सिंह ने 45वें मिनट में गोल किए. 

यह भी पढ़ें:  फ्रेंच ओपन जीतने के बाद राफेल नडाल बोले, 'मेरा लक्ष्‍य रोजर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं'


जीत के बाद टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, "हमे पूल में पहले स्थान पर रहते हुए लीग दौर का अंत करना चाहते थे क्योंकि इससे हमें एक दिन आराम करने और सेमीफाइनल की तैयारी करने का मौका मिलेगा"

VIDEO:  कुछ दिन पहले सुनील छेत्री ने एनडीटीवी से खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब हॉकीप्रेमियों की नजरें सेमीफाइनल पर लगी हैं. यह ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिहाज से भारत के लिए बहुत ही अहम मुकाबला साबित होने जा रहा है..