Hockey: भारतीय जूनियर टीम को स्‍पेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा

Hockey: भारतीय जूनियर टीम को स्‍पेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा

Hockey: मैच के दौरान गोल के लिए संघर्ष करते भारतीय और स्पेन टीम के खिलाड़ी

खास बातें

  • आठ राष्ट्रों के अंडर-21 ग्रुप दौर में स्पेन ने भारत को 3-1 से शिकस्त दी
  • दूसरे क्वार्टर के अंत तक भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं
  • तीसरे क्वार्टर में भारत की ओर से एकमात्र गोल प्रदीप लाकड़ा ने किया
मेड्रिड:

Hockey: भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी (Indian Junior Men's Hockey) टीम को गुरुवार को आठ राष्ट्रों के अंडर-21 आमंत्रण टूर्नामेंट के ग्रुप दौर में स्पेन (Spain Hockey team) ने 3-1 से हरा दिया. मैच शुरू से काफी रोमांचक रहा. स्‍पेन ने हासिल हुए मौकों का पूरा फायदा उठाया. यही कारण रहा कि उसके खाते में जीत आई. दोनों टीमों ने आक्रामक हॉकी खेली और इसी कारण पहले क्वार्टर में भारत के प्रभजोत सिंह (Prabhjot Singh) और गुइलेरोमो फॉर्च्यूनो (Guillermo Fortuno)  को ग्रीन कार्ड मिला.दूसरे क्वार्टर में भारत ने गेंद पर अधिकार ज्यादा रखा, लेकिन स्पेन ने कम मौकों में ही अपना वर्चस्व दिखाया. हालांकि इस क्वार्टर के अंत तक भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं.  

HOCKEY: कुछ ऐसे उज्बेकिस्तान को रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

तीसरे क्वार्टर में मैच का पहला गोल हुआ, जो भारत के प्रदीप लाकड़ा ( Pratap Lakra) ने किया. भारत को 31वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे प्रदीप ने गोल में तब्दील करने में देरी नहीं लगाई, लेकिन स्पेन ने इसी क्वार्टर में लगातार तीन गोल कर भारतीय टीम को घुटनों पर ला दिया. 


HOCKEY: भारत ने एफआईएछ सीरीज फाइनल्स में पोलैंड के खिलाफ दर्ज की प्रभावी जीत

स्पेन ने पहला गोल 35वें मिनट में किया. यहां उसे पेनाल्टी कॉर्नर मिला, जिसे सीजर सुजिर (Cesar Cusier) ने 37वें मिनट में और गोंजालो क्वीजानो (Gonzalo Quijano) ने 39वें मिनट में किया. तीसरे क्वार्टर के अंत तक स्पेन 3-1 से आगे थी. भारत ने आखिरी क्वार्टर में वापसी की बहुत कोशिशें की, लेकिन सफलता नहीं मिली. (इनपुटः IANS)

Video: हॉकी खेलकर कश्मीर घाटी की फ़िजा बदल रहीं लड़कियां

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com