Hockey: ओलिंपिक क्वालीफायर में रूस से भिड़ेगी भारतीय पुरुष टीम

Hockey: ओलिंपिक क्वालीफायर में रूस से भिड़ेगी भारतीय पुरुष टीम

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओलिंपिक क्वालीफायर में रूस का मुकाबला करेगी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • रूस को 10-0 से हरा चुकी है भारतीय टीम
  • महिला टीम का मुकाबला अमेरिका से होगा
  • एफआईएच मुख्यालय में निकाले गए ड्रॉ
लुसाने (स्विट्जरलैंड):

भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच ओलिंपिक क्वालीफायर में रूस का सामना करेगी. यहां सोमवार को एफआईएच मुख्यालय में टोक्यो ओलम्पिक-2020 के क्वालीफायर के लिए ड्रॉ निकाले गए. भारत ने इस साल की शुरुआत में ही एफआईएच सीरीज फाइनल में रूस को 10-0 से मात दी थी. रूस की वर्ल्ड रैंकिंग 22वीं है और भारत ने उसे मात भी दी है, बावजूद इसके टीम के कोच ग्राहम रीड और कप्तान मनप्रीत ने कहा है कि वह रूस को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे. दूसरी ओर ओलिंपिक क्वालीफायर में भारतीय की महिला टीम का मुकाबला अमेरिका से होगा. महिला वर्ग में अमेरिकी टीम को 13वीं वरीयता हासिल है.

 

>


ध्यानचंद के बेटे अशोक कुमार ने कहा-पिता के लिए भारत रत्न की भीख नहीं मांगूंगा

मनप्रीत ने कहा, "टीम कोच रीड के मार्गदर्शन में अच्छी तरह आगे बढ़ रही है. वह टीम में सकारात्मकता लेकर आए हैं. वह आक्रामकता में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान टोक्यो ओलिंपिक-2020 के लिए क्वालीफाई करने पर है. "रीड ने कहा कि सितंबर में विश्व की नंबर-2 टीम बेल्जियम के साथ खेलना उनकी टीम के लिए फायदेमंद रहा है. उन्होंने कहा, "हमने इस युवा टीम के साथ कुछ अच्छे पल हासिल किए हैं. यह टीम जिस तरह से एकाग्र है, मैं उससे काफी खुश हूं. टीम ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने को लेकर प्रतिबद्ध है और मंजिल को हासिल करने के लिए हम अपने डिफेंस को मजबूत करने पर ध्यान देंगे और साथ ही ज्यादा से ज्यादा मौके बनाने की कोशिश करेंगे."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: हॉकी खेलकर कश्मीर घाटी की फिजा बदल रही लड़कियां



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)