HOCKEY: India Hockey Team ने स्पेन को बड़े अंतर से धो डाला
Indian Hockey Team: पहले क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद मनप्रीत ने 24वें मिनट में भारत का खाता खोला और चार मिनट बाद 28वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल कर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया. दूसरा क्वार्टर खत्म होने वाला ही था कि स्पेन ने अपना खाता खोल स्कोर 2-1 कर लिया.
- Edited by Manish Sharma
- Updated: September 29, 2019 02:42 PM IST

हाईलाइट्स
-
हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए
-
मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, नीलकांत शर्मा, रूपिंदर पाल सिंह का एक-एक गोल
-
लगातार दूसरी जीत रही भारत की
भारत की पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को यहां खेले गए एकतरफा मुकाबले में स्पेन (IND vs Spain) को 6-1 के विशाल अंतर से हरा दिया. पहले मैच में बेल्जियम को 2-0 से मात देने वाली भारतीय टीम ने अपने विजयी सफर को दूसरे मैच में भी जारी रखा. भारतीय टीम यूरोपियन दौरे के तहत बेल्जियम के साथ तीन और स्पेन के साथ दो मैच खेलेगी. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, नीलकांत शर्मा, रूपिंदर पाल सिंह ने एक-एक गोल किए.
FT: 🇪🇸 1- 6 🇮🇳#TeamIndia ki ‘Reid' ki haddi kaafi zordaar hain…..theek unki strategy ki tarah.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 28, 2019
We wonder what @reidgj incorporated in his pep talk during Half Time because our #MenInBlue have clearly been on #IndiaKaGame #BelgiumTour #ESPvIND pic.twitter.com/gceSKwN3NE
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम का जोरदार प्रदर्शन, वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम को 2-0 से हराया
पहले क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद मनप्रीत ने 24वें मिनट में भारत का खाता खोला और चार मिनट बाद 28वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल कर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया. दूसरा क्वार्टर खत्म होने वाला ही था कि स्पेन ने अपना खाता खोल स्कोर 2-1 कर लिया.
यह भी पढ़ें: पारुपल्ली कश्यप फाइनल में नहीं पहुंच सके, सीधे गेम में हारे
भारत ने हालांकि तीसरे क्वार्टर से स्पेन को गोल करने का दूसरा मौका नहीं दिया. हरमनप्रीत ने 32वें मिनट में भारत के लिए तीसरा गोल कर स्पेन को एक बार फिर दवाब में ला दिया. तीसरे क्वार्टर खत्म होने के करीब था और तभी नीलकांत ने भारत के लिए चौथा गोल कर स्कोर 4-1 कर दिया.
VIDEO: वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के बाद पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
Promoted
भारत ने आखिरी क्वार्टर में भी गोल करने के मौके नहीं गंवाए. 56वें मिनट में भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे मनदीप ने गोल में तब्दील कर भारत के खाते में पांचवां गोल किया. आखिरी मिनटों में रूपिंदर ने भारत के लिए छठा गोल किया.