हॉकी इंडिया में काम करने वाले दो कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, 14 दिनों के लिए बंद किया गया ऑफिस

हॉकी इंडिया (Hockey India) में काम करने वाले दो कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण एहतियातन हॉकी इंडिया के ऑफिस को दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया गया है

हॉकी इंडिया में काम करने वाले दो कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित, 14 दिनों के लिए बंद किया गया ऑफिस

हॉकी इंडिया के कर्मचारी हुआ कोरोना से संक्रमित

खास बातें

  • हॉकी इंडिया के 2 कर्मचारी COVID-19 से संक्रमित
  • हॉकी इंडिया के ऑफिस को 14 दिनों तक किया गया बंद
  • हॉकी इंडिया में 31 कर्मचारियों में से 29 लोगों का टेस्ट हुआ था

कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में बरप रहा है. इसका असर खेल गतिविधियों पर भी पड़ा है. ऐसे में एक बड़ी खबर आई है हॉकी इंडिया (Hockey India) में काम करने वाले दो कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण एहतियातन हॉकी इंडिया के ऑफिस को दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया गया है. बता दें कि हॉकी इंडिया में काम  करने वाले 31 कर्मचारियों में से 29 लोगों का टेस्ट हुआ था. इन टेस्ट हुए सेंपल में से दो लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है तो वहीं 2 लोगों का जो टेस्ट किया गया है उससे स्थिती साफ नहीं हुई है, ऐसे में उन दो लोगों का फिर से टेस्ट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि एक संक्रमित व्यक्ति अकाउंट्स विभाग से है तो वहीं दूसरा जूनियर फील्ड ऑफिसर है. इसके अलावा बाकी दो कर्मचारी जिनका दोबारा टेस्ट होगा वो लोग एक संयुक्त निदेशक हैं तो दूसरा क्लार्क है. बता दें कि जिन लोगों का टेस्ट पॉजिटिव नहीं है उन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा खुद भी होम क्वारंटाइन हो गए हैं. बता दें कि नरिंदर बत्रा के पिता और उनके घर में तैनात सुरक्षागार्ड भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.  इस बारे में बत्रा ने बयान देते हुए कहा है कि, उनके परिवार के 5 सदस्य कोरोना से संक्रमित पाए गए और बचे बाकी लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बत्रा ने इसके साथ ही सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) और राज्य ओलम्पिक संघ से अपील की है कि वो बिना किसी देरी के अपने कर्मचारियों का टेस्ट कराएं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: फुटबॉल - अब ना नक्सल, ना शोषण का डर.