भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित किया गया
महिला हॉकी टीम (Indian Women Hokcey) की कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) को हॉकी इंडिया (Hockey India) ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया है
- Posted by Vishal Kumar
- Updated: June 02, 2020 07:35 PM IST

भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hokcey) की कप्तान रानी रामपाल (Rani Rampal) को हॉकी इंडिया (Hockey India) ने राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया है. उनके अलावा वंदना कटारिया, मोनिका और हरमनप्रीत सिंह को अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया है. रानी की कप्तानी में टीम ने महिला एशिया कप-2017, 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीता है और उन्हीं की कप्तानी में ही टीम ने टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है. इस दौरान भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में अपनी सर्वश्रेठ रैंकिंग नौ पर भी पहुंची. हॉकी इंडिया केअध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने कहा, "सरदार सिंह राजीव गांधी खेल रत्न जीतने वाला आखिरी हॉकी खिलाड़ी थे. रानी ने महिला हॉकी में नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं और हमें उन पर गर्व है.
Ability is what u r capable of doing Motivation determines what u do ????????attitude determine how well u do it pic.twitter.com/CrGpVj1HgW
— Rani Rampal (@imranirampal) May 29, 2020
I'm extremely grateful to be nominated by the @BCCI for the Arjuna award.
— Deepti Sharma (@Deepti_Sharma06) June 1, 2020
Would like to thank all my coaches, mentors and the team for supporting me through the journey. Will keep giving my best! pic.twitter.com/V8I9ieqoMk
वहीं, दूसरी ओर पिछले साल एक दिवसीय विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बीसीसीआई ने ‘खेल रत्न' पुरस्कार के लिये अनुशंसा की है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह जानकारी दी. रोहित के सलामी जोड़ीदार शिखर धवन का नाम एक बार फिर अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को बीसीसीआई ने अर्जुन अवार्ड के लिए नामांकित किया है. दीप्ति ने ट्वीट कर नामांकित होने पर खुशी जाहिर की है, उन्होंने ट्वीट में लिखा है, "अर्जुन पुरस्कार के लिए BCCI द्वारा नामित होने के लिए मैं बहुत आभारी हूं, सभी कोचों, मेंटॉर और टीम को धन्यवाद देना चाहूंगी. मैं भविष्य में अपना सर्वश्रेष्ठ देती रहूंगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)