Hockey: जापान को 7-2 से मात देकर एफआईएच सीरीज के फाइनल में पहुंचा भारत

Hockey: जापान को 7-2 से मात देकर एफआईएच सीरीज के फाइनल में पहुंचा भारत

Hockey: जापान पर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी

खास बातें

  • मैच में पहला गोल जापान के केंजी किटाजाटा ने किया
  • इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ओलंपिक क्वालीफायर्स में जगह पक्की की
  • फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेंगी भारतीय टीम
भुवनेश्वर:

Hockey: भारतीय पुरुष टीम (India Hockey team) ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स ( FIH Men's Series) के सेमीफाइनल में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जापान को 7-2 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही भारत ने अगले साल जापान में होने वाले ओलिंपिक खेलों के क्वालीफायर्स में जगह भी पक्की कर ली है. फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. मैच में भारतीय खिलाड़ि‍यों ने आक्रामक खेल दिखाते हुए जापान की रक्षापंक्ति को लगातार दबाव में रखा.मैच में भारत की ओर से दिग्‍गज खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे.

Hockey: भारतीय टीम को अंडर-21 में स्पेन से हार का सामना करना पड़ा

जापान ने हालांकि शुरुआत अच्छी करते हुए दूसरे मिनट में ही गोल कर दिया था. जापान के लिए केंजी किटाजाटा (Kenji Kitazato) ने पहला गोल किया. हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) ने सातवें मिनट में गोल कर भारत को बराबरी दिलाई और यहां से फिर भारत ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हरमनप्रीत (Harmanpreet Singh) ने यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया. वरुण कुमार (Varun Kumar) ने फिर 14वें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया. इसी स्कोर के साथ भारत ने पहले क्वार्टर का अंत किया. 20वें मिनट में कोटा वाटानाबे (Kota Watanabe) जापान के लिए गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर किया, लेकिन इसके बाद जापान टीम सिर्फ गोल खाती रह गई. 


Women's hockey: भारतीय जूनियर टीम को बेलारूस ने 4-1 से दी शिकस्त

तीन मिनट बाद रमनदीप सिंह (Ramandeep Singh) ने 23वें मिनट भारत को एक गोल की बढ़त दिला दी, जिसे 25वें मिनट में हार्दिक सिंह (Hardik Singh) ने दोगुनी कर दिया. 37वें मिनट में रमनदीप ने अपना दूसरा गोल किया. गुरसाहिबजीत सिंह (Gursahibjit Singh) ने 42वें और विवेक सागर (Vivek Sagar) ने 47वें मिनट में गोल कर जापान की वापसी मुश्किल कर दी. इस जीत के साथ भारत ने ओलंपिक क्वालीफायर्स में जगह पक्की कर ली है. (इनपुटः IANS)

Video: हॉकी खेलकर कश्मीर घाटी की फ़िजा बदल रहीं लड़कियां

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)