Hockey: एफआईएच सीरीज के फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता खिताब

Hockey: एफआईएच सीरीज के फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता खिताब

Hockey: भारतीय टीम ने जीता एफआईएच सीरीज फाइनल्स का खिताब

खास बातें

  • एफआईएच सीरीज फाइनल्स के फाइनल भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया
  • भारतीय टीम ने 5-1 से की जीत दर्ज
  • खिताब के साथ ही टोक्यो ओलंपिक क्वालीफाइंग के लिए कटाया टिकट
भुवनेश्वर:

Hockey: भारतीय पुरुष टीम (India Hockey team) ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स (2018–19 Men's FIH Series Finals) के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Hockey team) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से मात दी है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) के क्वालिफायर में जगह पक्की कर ली है.

Women's Hockey: पोलैंड को 5-0 से हराकर भारत ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

भारतीय टीम (India Hockey team) की ओर से वरुण कुमार (Varun Kumar), हरमनप्रीत सिंह (Harmanpeet Singh) और विवेकसागर प्रसाद सिंह (Vivek Sagar Prasad Singh) ने गोल किए. वरुण ने दूसरे मिनट में ही गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. हरमनप्रीत ने 11वें मिनट में गोल कर बढ़त को दोगुना और फिर 25वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर एक और गोल कर तीन गुना कर दिया. पहले हाफ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी भारतीय टीम के आगे संघर्ष करते रहे, और एक भी गोल न कर सके.


Hockey: जापान को 7-2 से मात देकर एफआईएच सीरीज के फाइनल में पहुंचा भारत

मैच के 35वें मिनट में भारत की ओर से विवेक सागर (Vivek Sagar Prasad Singh) ने चौथा गोल करके टीम का स्कोर 4-0 कर दिया. इसके बाद 49वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर पर भारत (India Hockey team) की ओर से वरुण (Varun Kumar) ने अपना दूसरा गोल किया और टीम का स्कोर 5-0 कर दिया. इसके बाद 53वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर दक्षिण अफ्रीका (South Africa Hockey team) ने अपना खाता खोला, और मैच का स्कोर 5-1 हो गया. इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी, और भारतीय टीम ने मैच के साथ ही खिताब भी अपने नाम कर लिया. (इनपुटः IANS)

Video: हॉकी खेलकर कश्मीर घाटी की फ़िजा बदल रहीं लड़कियां

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com