हॉकी वर्ल्‍डकप में टीम के खराब प्रदर्शन का शिकार बने कोच हरेंद्र सिंह, हटाया गया

हॉकी वर्ल्‍डकप में टीम के खराब प्रदर्शन का शिकार बने कोच हरेंद्र सिंह, हटाया गया

हरेंद्र सिंह को जूनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच बनने की पेशकश की गई है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • जूनियर हॉकी टीम का जिम्‍मा संभालने की पेशकश की गई
  • भारतीय हॉकी में लगातार बदले जा रहे हैं कोच
  • मई में नियुक्‍त किए गए हरेंद्र अब इसकी जद में आए
नई दिल्ली:

एशियाई खेल और हॉकी विश्‍वकप में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन का शिकार कोच हरेंद्र सिंह को होना पड़ा है. हरेंद्र सिंह (Harendra Singh)को बुधवार को पुरुष हॉकी टीम के कोच पद से बर्खास्त कर दिया गया लेकिन राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने उनके सामने जूनियर टीम की जिम्मेदारी संभालने की पेशकश की है. भारतीय हॉकी में कोच पद पर लगातार बदलाव होता रहा है तथा मई में इस पद पर नियुक्त किए गए हरेंद्र अब इसकी जद में आए हैं. पिछले छह वर्षों में हरेंद्र छठे कोच हैं जिन्हें पद से हटाया गया. हॉकी इंडिया ने हरेंद्र को बर्खास्त करने के कारणों के बारे में बयान में कहा, ‘वर्ष 2018 भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिये निराशाजनक रहा और परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे और इसलिए हॉकी इंडिया को लगता है कि जूनियर कार्यक्रम पर ध्यान देने से लंबी अवधि में फायदा मिलेगा.' एशियाई खेल में भारतीय टीम फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी जबकि वर्ल्‍डकप में उसे क्‍वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

फिल्म 'चक दे इंडिया' के कबीर खान की याद दिलाती है जूनियर हॉकी टीम के कोच हरेंद्र की कहानी

 जूनियर विश्‍वकप विजेता टीम के कोच ने राष्ट्रमंडल खेलों में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद जिम्मेदारी संभाली थी लेकिन वह भी टीम का भाग्य नहीं बदल पाए. भारत ने इंडोनेशिया में एशियाई खेलों में भी खराब प्रदर्शन किया और मौजूदा चैंपियन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. इसके बाद भुवनेश्‍वर में विश्‍वकप में भारतीय टीम क्‍वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी. बयान में कहा गया है, ‘हॉकी इंडिया जल्द ही विज्ञापन देकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच पद के लिये आवेदन आमंत्रित करेगा. भारतीय टीम 23 मार्च 2019 से शुरू होने वाले सुल्तान अजलन शाह कप के लिये फरवरी 2019 में अभ्यास शिविर में भाग लेगी.'हॉकी इंडिया ने कहा, 'हॉकी इंडिया के हाई परफॉरमेंस निदेशक डेविड जॉन और वर्तमान में समीक्षा कोच क्रिस सिरीलो अंतरिम तौर पर टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे.'


महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, मुझे हर टूर्नामेंट में आपसे पदक चाहिए

हरेंद्र को सीनियर के बजाय जूनियर टीम की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला सोमवार को हॉकी इंडिया की एक उच्चस्तरीय समिति ने किया ताकि 2021 जूनियर वर्ल्‍डकप तथा 2020 और 2024 ओलिंपिक के लिये मजबूत आधार तैयार किया जा सके. बैठक में समिति के अध्यक्ष आर पी सिंह तथा अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया. सदस्यों में ओलिंपियन हरबिंदर सिंह, बीपी गोविंदा और सैयद अली भी शामिल हैं. हॉकी इंडिया ने कहा, ‘हरेंद्र सिंह के सामने जूनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच बनने की पेशकश की गई है जिसकी शुरुआत मार्च 2019 में शिविर से होगी. '

वीडियो: हरेंद्र सिंह से खास बातचीत

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हरेंद्र के कोच रहते हुए जूनियर टीम ने 2016 में खिताब जीता था. इसके बाद वह महिला टीम के कोच थे लेकिन अगस्त सितंबर में एशियाई खेलों से पहले उन्हें पुरुष टीम की जिम्मेदारी सौंप दी गयी जबकि इससे पहले पुरुष टीम के मुख्य कोच रहे सोर्ड मारिन को महिला टीम का कोच बनाया गया. भारत की नियमित अंतराल में कोच बदलने की आदत की कई विशेषज्ञों ने आलोचना की है. इनमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और कोच रिक चार्ल्सवर्थ भी शामिल हैं. भारत के पिछले महीने वर्ल्‍डकप क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड के हाथों हार के बाद सहयोगी स्टाफ में बदलाव तय लग रहा था. पांचवीं रैंकिंग की भारतीय टीम का इस तरह से 1975 के बाद पहली बार वर्ल्‍डकप जीतने सपना चकनाचूर हो गया था. पूर्व भारतीय कप्तान जफर इकबाल ने हॉकी इंडिया के इस कदम की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘हॉकी इंडिया का यह रवैया पूरी तरह से गैरपेशेवराना है. ओलिंपिक में अब दो साल का समय बचा है लेकिन यह चलन (कोच बदलने का) देखते हुए फैसला हैरानी भरा नहीं है. ऐसे में आप टीम से जीत की उम्मीद नहीं कर सकते हो. यहां तक कि जर्मनी भी सेमीफाइनल में हार गया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसकी टीम खराब है.' (इनपुट: एजेंसी)