मैच हारने पर क्‍या कोच ने हॉकी खिलाड़ि‍यों से सिर मुंडवाने को कहा था, जांच करेगी समिति

मैच हारने पर क्‍या कोच ने हॉकी खिलाड़ि‍यों से सिर मुंडवाने को कहा था, जांच करेगी समिति

प्रतीकात्‍मक फोटो

खास बातें

  • बंगाल हॉकी संघ ने तीन सदस्‍यीय समिति गठित की
  • नामधारी इलेवन से हार गई थी बंगाल की U19 टीम
  • कुछ खिलाड़ि‍यों का आरोप, कोच ने सिर मुंडवाने को कहा था
कोलकाता:

एक मैच में हार के बाद अंडर 19 खिलाड़ियों से सिर मुंडवाने को कहने वाली घटना की जांच के लिए  बंगाल हॉकी संघ (BHA) ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है. BHA सचिव स्वप्न बनर्जी ने कहा ,‘समिति का गठन बहुत जल्‍द ही कर दिया जाएगा और जो भी जिम्मेदार होगा, उसे सजा मिलेगी.'गौरतलब है कि बंगाल की अंडर-19 टीम (U19 Hockey team of Bengal)जबलपुर में जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (Junior National Championship)(बी डिवीजन) में नामधारी एकादश से 1-5 से हार गई थी. कोच आनंद कुमार ने कथित तौर पर खिलाड़ियों को हाफटाइम में कहा कि हारने पर उन्हें सिर मुंडवाना होगा.

Hockey: नए रोल में दिखेंगे सरदार सिंह, हॉकी इंडिया की चयन समिति में मिली जगह..

 टीम के कुछ सदस्यों ने कहा कि कोलकाता लौटने पर निराशा और सम्मान की वजह से उन्होंने ऐसा किया भी. दूसरी ओर,  कुछ सदस्यों ने कहा कि उनसे जबर्दस्ती ऐसा कराया गया. बहरहाल, कोच ने इस मामले में अपनी सफाई में कहा,‘मैंने मैच के दौरान उन्हें डांटा जरूर था लेकिन ऐसा कुछ नहीं कहा.मैं उनसे जबर्दस्ती क्यो करूंगा. मैं खिलाड़ियों से इस बारे में बात करूंगा. मेरी पत्नी अस्पताल में है लिहाजा मैं उनसे बात नहीं कर सका.' साई (SAI) निदेशक मनमीत सिंह गोइंडी ने कहा कि वे खिलाड़ियों से बात करके जरूरी कार्रवाई करेंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: : इश्क और हॉकी के बीच बुलंद हौसलों की कहानी है ‘सूरमा'



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)