Asian Champions Trophy: भारत की दक्षिण कोरिया पर जीत में हरमनप्रीत का 'कमाल'

Asian Champions Trophy: भारत की दक्षिण कोरिया पर जीत में हरमनप्रीत का 'कमाल'

भारतीय हॉकी टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है

खास बातें

  • भारत के पांच मैचों में 13 अंक रहे
  • गोल अंतर 25 का रहा
  • मलेशिया दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर
मस्कट:

हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की मदद से गत चैंपियन भारत ने दक्षिण कोरिया को 4 -1 से हराकर हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के राउंड राबिन दौर में अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखा. हरमनप्रीत ने बुधवार देर रात हुए मुकाबले में भारत के लिए पांचवें मिनट में पहला गोल किया. इसके बाद 47वें और 59वें मिनट में दो और गोल करके भारत की बढ़त मजबूत की.  उन्होंने टूर्नामेंट की तीसरी हैट्रिक क लगाई. इससे पहले भारत के दिलप्रीत सिंह और पाकिस्तान के अलीम बिलाल ने टूर्नामेंट में हैटट्रिक लगाई है, 

भारत के लिए गुरजंत सिंह ने भी 10वें मिनट में गोल दागा. दक्षिण कोरिया के लिए ली सिउनजिल ने 20वें मिनट में फील्ड गोल किया. भारत के पांच मैचों में 13 अंक रहे और गोल अंतर 25 का रहा.  मलेशिया चार मैचों में दस अंक लेकर दूसरे और पाकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा. जापान के चार मैचों में चार अंक रहे. भारत, मलेशिया, पाकिस्तान और जापान पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन अंकतालिका का निर्धारण वीरवार को मलेशिया, पाकिस्तान और जापान के आखिरी मैच के बाद होगा. मलेशिया से गोलरहित ड्रा खेलने के बाद भारत ने आक्रामक शुरुआत की. पहले कुछ मिनट में भारतीयों ने गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा और पांचवें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर बनाया. इसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला. 

यह भी पढ़ें:  Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम की बड़ी जीत में दिलप्रीत सिंह ने बनाई हैट्रिक

इसके बाद दक्षिण कोरिया ने जवाबी हमले बोले और अपना डिफेंस भी मजबूत किया. दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने जवाबी हमले पर अपनी बढ़त दुगुनी की. हरमनप्रीत ने सर्कल के भीतर गुरजंत को गेंद सौंपी और उसने रिवर्स हिट पर गोल करने में कोई गलती नहीं की. दूसरे क्वार्टर में दक्षिण कोरिया ने 20वें मिनट में खाता खोला. सुरेंदर कुमार से गेंद छीनकर कोरियाई खिलाड़ी ने सिउनजिल को दाहिनी ओर गेंद सौंपी जिसने भारतीय गोलकीपर को छकाकर गोल दाग. दो मिनट बाद दक्षिण कोरिया को पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका. हाफ टाइम पर भारत ने 2-1 से बढ़त बना रखी थी. तीसरे क्वार्टर में दक्षिण कोरिया ने 29वें सेकंड में गोल कर दिया लेकिन भारतीय टीम के रेफरल लेने के बाद उसे अमान्य करार दिया गया. 

VIDEO:  काफी समय पहले एनडीटीवी ने भारतीय पुरुष और महिला हॉकी कप्तान से बात की थी. 


चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने भारत के लिए तीसरा गोल किया. दूसरी तरफ दक्षिण कोरियाई टीम को मिले पेनल्टी कार्नर बेकार गए. हरमनप्रीत ने 59वें मिनट में एक और गोल करके भारत की 4-1 से जीत सुनिश्चित की. जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं पेनल्टी कार्नर पर गोल करने में कामयाब रहा. मैने अपने काम पर पूरा फोकस किया और गोल होते गए. भारतीय टीम शनिवार को सेमीफाइनल खेलेगी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com