कुछ ऐसे Tiger Woods ने की 54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी
वुड्स के बाएं घुटने की सर्जरी अगस्त में हुई थी जिसके बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है. अब तक 15 मेजर खिताब जीत चुके इस खिलाड़ी को स्थानीय दावेदार हिदेकि मात्सुयामा ने कड़ी टक्कर दी लेकिन...
- Posted by Manish Sharma
- Updated: October 28, 2019 04:57 PM IST

दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स (Tiger Woods) ने यहां सोमवार को जोजो चैम्पियनशिप का खिताब जीत कर सैम स्नेड के 54 साल पुराने रिकार्ड की बराबरी की. वुड्स (Tiger Woods) के करियर का यह 82वां यूएस पीजीए टूर खिताब है जिसे जीत कर उन्होंने इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार स्नेड के रिकार्ड की बराबरी की.
Tiger Woods is the first player since at least 1983 to win a PGA TOUR event after bogeying each of his first three holes.
— ESPN Stats & Info (@ESPNStatsInfo) October 28, 2019
He ties Sam Snead for most wins in PGA TOUR history (82) and has twice as many wire-to-wire wins as any other player in PGA TOUR history (14). (@EliasSports) pic.twitter.com/Ybhv3fnpkH
यह भी पढ़ें:कुछ ऐसे Satwiksairaj Rankireddy और Chirag Shetty फ्रेंच ओपन के फाइनल में हार गए
वुड्स के बाएं घुटने की सर्जरी अगस्त में हुई थी जिसके बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है. अब तक 15 मेजर खिताब जीत चुके इस खिलाड़ी को स्थानीय दावेदार हिदेकि मात्सुयामा ने कड़ी टक्कर दी लेकिन खराब मौसम के बाद भी वुड्स ने तीन शाट की बढ़त के साथ खिताब अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:Roger Federer ने जीता करियर का 103वां सिंगिल खिताब
वुड्स का कुल स्कोर 19 अंडर का रहा. इस जीत से वुड्स को पुरस्कार राशि के रूप में 17.55 लाख डालर मिले. रिकॉर्ड की बराबरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘सैम (स्नेड) ने 50 साल की उम्र के बाद यह कारनामा किया था और मैं अभी 40 और 50 के बीच (43 साल) में हूं'
VIDEO: कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी ने पीवी सिंधु से खास बात की थी.
Promoted
मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा करियर इतना शानदार रहा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)