WORLD CUP: अजब अंधविश्वास, किसी के लिए नीली अंडरवियर लकी तो किसी के लिए परफ्यूम

WORLD CUP: अजब अंधविश्वास, किसी के लिए नीली अंडरवियर लकी तो किसी के लिए परफ्यूम

जूलियन ड्राक्सलेर बड़े मैच से पहले उन्हें परफ्यूम लगाते हैं

खास बातें

  • कोलंबिया के हिगुइटा नीली अंडरवियर को मानते हैं लकी
  • इंग्‍लैंड के फिल जोंस सफेद लाइन पर नहीं चलते हैं
  • ब्राजील के मार्शेलो हमेशा दायां कदम पहले रखते हैं
मॉस्को:

फीफा वर्ल्‍डकप 2018 में भाग ले रहे फुटबॉलरों के अनूठे अंधविश्वास भी हैरान कर देने वाले हैं.मसलन किसी का मानना है कि ‘लकी ’अंडरवियर पहनने से कामयाबी मिलेगी तो कोई डाइटिंग और वर्जिश के जरिये कामयाब होना चाहता है. खिलाड़ी और कोचों में अंधविश्वास का आलम यह है कि वे सफल होने के लिये हर दांव आजमाना चाहते हैं.कोलंबिया के गोलकीपर रेने हिगुइटा का मानना है कि नीली अंडरवियर पहनने से उन्हें कामयाबी मिलेगी तो जर्मन स्ट्राइकर मारियो गोमेज मैच से पहले एकदम बायीं ओर बनी टायलेट इस्तेमाल करते हैं.

डेविड बेकहम का अनुमान, इन दो टीमों के बीच हो सकता है वर्ल्‍डकप का फाइनल

गोमेज के साथी खिलाड़ी जूलियन ड्राक्सलेर बड़े मैच से पहले उन्हें परफ्यूम लगाते हैं. खेल मनोवैज्ञानिक डान अब्राहम्स ने कहा,‘हर खिलाड़ी मैच से पहले कोई नियम रखता है. आम तौर पर इनका प्रदर्शन से कोई सरोकार नहीं होता लेकिन खिलाड़ियों को ऐसा लगता है.’इंग्लैंड के फिल जोंस जैसे कुछ खिलाड़ी सफेद लाइन पर चलना पसंद नहीं करते जबकि ब्राजील के डिफेंडर मार्शेलो हमेशा पिच पर पहले दायां कदम रखते हैं.


वीडियो: एशियाई टीम जापान से हारा कोलंबिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मोरक्को के हर्व रेनार्ड सफेद कमीज पहनते हैं जिससे उन्हें अफ्रीकी कप आफ नेशंस में तो सफलता मिली लेकिन वर्ल्‍डकप में नहीं. फ्रांस की 1998 वर्ल्‍डकप टीम के खिलाड़ी मैच से पहले गोलकीपर के गंजे सिर पर हाथ फेरते थे.डिफेंडर लारेंट ब्लांक हर मैच से पहले बार्थेज के सिर पर चुंबन देते थे.(इनपुट: एजेंसी)