FIFA WORLD CUP 2018: फाइनल प्रवेश की राह में क्रोएशिया के इस खिलाड़ी को बाधा मान रहा इंग्लैंड
इंग्लिश टीम जब 1966 में अंतिम बार फाइनल में पहुंची थी, तब वह चैम्पियन बनी थी. दोनों टीमों लगभग दो दशक के बाद एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंची हैं. ऐसे में जहां एक ओर इंग्लैंड का लक्ष्य दूसरे वर्ल्डकप खिताब के लिए फाइनल का टिकट हासिल करना होगा, वहीं क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंच इतिहास रचने उतरेगी.
- NDTVSports
- Updated: July 10, 2018 04:50 PM IST

हाईलाइट्स
-
क्रोएशिया के लुका मोड्रिक से इंग्लैंड टीम को है डर
-
राकिटिक, पेरिसिक पर भी होगा क्रोएशिया का दारोमदार
-
इंग्लैंड टीम आखिरी बार 1966 में फाइनल में पहुंची थी
फीफा विश्वकप: पहली बार फीफा वर्ल्डकप 2018 के फाइनल में प्रवेश की चाह के लिए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने को क्रोएशियाई टीम बुधवार को हर हाल में इंग्लैंड की मजबूत दीवार लांघना चाहेगी. दूसरी ओर, लुज्निकी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को जीतकर इंग्लिश टीम दूसरी बार फाइनल खेलना चाहेगी. इंग्लिश टीम जब 1966 में अंतिम बार फाइनल में पहुंची थी, तब वह चैम्पियन बनी थी. दोनों टीमों लगभग दो दशकों के बाद एक बार फिर सेमीफाइनल में पहुंची हैं. ऐसे में जहां एक ओर इंग्लैंड का लक्ष्य दूसरे वर्ल्डकप खिताब के लिए फाइनल का टिकट हासिल करना होगा, वहीं क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंच इतिहास रचने उतरेगी. इंग्लैंड अपनी फाइनल में प्रवेश की राह में क्रोएशिया के धाकड़ मिडफील्डर लुका मोड्रिक को बड़ी बाधा मान रही है.
यह भी पढ़ें: नेमार ने हार को बताया करियर का सबसे दुखद पल
इंग्लैंड ने 1990 में वर्ल्डकप में चौथा स्थान हासिल किया था और क्रोएशिया ने 1998 में सेमीफाइनल में प्रवेश हासिल किया था. ऐसे में दोनों टीमें लगभग एक दशक के बाद एक बार फिर उसी स्तर पर हैं और इस बार दोनों ही टीमों का लक्ष्य फाइनल में प्रवेश हासिल करना होगा. फीफा वर्ल्डकप की जीत का स्वाद इंग्लैंड की टीम एक बार चख चुकी है. उसने 1966 में खिताबी जीत हासिल की थी. उसके बाद हालांकि 1990 में ही अंतिम-4 में जगह बना सकी थी. आज की टीम में शामिल 23 में 17 खिलाड़ियों का जन्म भी उस समय नहीं हुआ था. इस लिहाज से वे इस वर्ल्डकप को यागदार बनाना चाहते हैं. क्रोएशिया ने सेमीफाइनल तक का रास्ता बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन के साथ तय किया है. उसने डेनमार्क और रूस के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में जीत हासिल कर अंतिम-4 में जगह बनाई.
यह भी पढ़ें: माराडोना ने इंग्लैंड-कोलंबिया मैच के रैफरी के खिलाफ की विवादित टिप्पणी
लगभग 28 साल बाद फीफा वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए क्रोएशिया की टीम तैयार है. टीम के कोच ज्लातको डालिक का कहना है कि अगर क्रोएशिया लियोनेल मेसी जैसे खिलाड़ी को हरा सकता है, तो गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे चल रहे इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को भी रोक सकता है. हैरी के अलावा, रहीम स्टर्लिग भी क्रोएशिया के डिफेंस के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. उसके पास हैरी मैग्वीरे जैसा डिफेंडर भी है और गोलकीपर के रूप में जॉर्डन पिकफोर्ड क्रोएशिया को रोकने के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड को हालांकि, 20 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची क्रोएशिया टीम के मिडफील्डर लुका मोड्रिक से सबसे अधिक डर है. मोड्रिक अपने साथी खिलाड़ी इवान राकिटिक और इंटर मिलान के इवान पेरिसिक के साथ मिलकर टीम का मिडफील्ड संभाल रहे हैं.
क्रोएशिया को भी अपने गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक को रूस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मांस-पेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी. इस दर्द के बाद भी वह मैदान पर टिके हुए थे. ऐसा कहा जा रहा है कि मेडिकल जांच के बाद ही सेमीफाइनल में उनकी उपस्थिति के बारे में कुछ कहा जा सकता है. सुबासिक हालांकि, आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि रूस के खिलाफ मैच के दौरान मांस-पेशियों में दर्द हुआ था. क्रोएशिया की टीम में उसके डिफेंडर डोमागोज वीडा को भी हरी झंडी मिल गई है.रूस के खिलाफ मैच के दौरान यूक्रेन के पक्ष में टिप्पणी करने के कारण वीडा और क्रोएशिया टीम के सहायक कोच ओगनजेन वुकोजेविक को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. ऐसे में फीफा ने जहां एक ओर वीडा को चेतावनी दी है, वहीं वुकोजेविक को उनके गृहनगर भेज दिया गया है.
Promoted
वीडियो: क्रोएशिया ने रूस को हराकर बनाया अंतिम चार में स्थान
दोनों ही टीमें दमदार हैं और ऐसे में दोनों का डिफेंस और अटैक पूरी तरह से एक-दूसरे पर भारी होकर गोल का अवसर तलाशने की कोशिश करेंगे. ऐसे में दोनों में से किसी भी टीम की जीत संभव है. क्रोएशिया के पिछले दो मैचों से यह साफ जाहिर है कि वह अपना डिफेंस कमजोर नहीं पड़ने देगी और पेनाल्टी शूटआउट की स्थिति में उसकी जीत लगभग निश्चित है, वहीं इंग्लैंड का नेतृत्व करने के लिए उसके पास हैरी जैसा कप्तान है. इंग्लैंड भी फाइनल का टिकट कटाकर दूसरा वर्ल्डकप खिताब जीतने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तैयारी के साथ उतरेगी.(इनपुट: एजेंसी)