FIFA WORLD CUP: माराडोना ने इंग्‍लैंड-कोलंबिया मैच के रैफरी के खिलाफ की विवादित टिप्‍पणी, फीफा खफा

FIFA WORLD CUP: माराडोना ने इंग्‍लैंड-कोलंबिया मैच के रैफरी के खिलाफ की विवादित टिप्‍पणी, फीफा खफा

माराडोना को फुटबॉल के महान खिलाड़ि‍यों में शुमार किया जाता है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मैच में इंग्‍लैंड की जीत को 'लूट' करार दिया था
  • कहा था, कोलंबिया के लोगों से माफी मांगता हूं
  • एक व्‍यक्ति ऐसा रैफरी नियुक्‍त करता है जो इसके लायक नहीं
मॉस्को:

फीफा वर्ल्‍डकप 2018 के अंतर्गत इंग्‍लैंड और कोलंबिया के बीच खेले गए मैच के रैफरी के खिलाफ टिप्‍पणी करके अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना विवादों में घिर गए हैं. फुटबॉल की शीर्ष संस्‍था फीफा ने माराडोना के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने (माराडोना ने) कहा था कि कोलंबिया अंतिम 16 के मैच में इंग्‍लैंड से इसलिए हारा क्योंकि मार्क जेइगेर रैफरी थे. वर्ल्‍डकप 1986 की विजेता अर्जेंटीना टीम के इस महान खिलाड़ी ने इंग्लैंड की जीत को 'लूट' बताया. उन्होंने वेनेजुएला के टीवी चैनल टेलेसुर से कहा,‘मैं कोलंबिया के लोगों से माफी मांगता हूं लेकिन उनके खिलाड़ी दोषी नहीं है बल्कि एक व्यक्ति (फीफा रैफरियों के प्रमुख पी कोलिना) है जो इस तरह के मैच के लिए ऐसा रैफरी नियुक्त करता है जो इसके लायक नहीं था.’

फुटबॉल के दिग्‍गज माराडोना ने इस टीम को बताया फीफा वर्ल्‍डकप 2018 चैंपियन...

फीफा ने माराडोना के बयान को खेदजनक करार दिया है. फुटबॉल की शीर्ष संस्‍था की ओर से कहा गया है कि खेल का इतिहास रचने वाले खिलाड़ी का ऐसा बयान आपत्तिजनक है. फीफा के एक प्रवक्ता ने कहा,‘डिएगो अर्मांडो माराडोना के बयान की फीफा कड़ी आलोचना करते हैं. बेहद जज्बाती और कठिन माहौल में खेले गए मैच में मैच अधिकारियों की निंदा करना आपत्तिजनक है.’


‘खुदा के पैर’वाले आकिनफीव की हो रही तारीफ
जिस तरह 1986 में अर्जेंटीना की फुटबॉल वर्ल्‍डकप की जीत में डिएगो माराडोना का ‘खुदा का हाथ’ वाला गोल चर्चित रहा था, उसी तरह इन दिनों वर्ल्‍डकप के दौरान रूस में यह लतीफा मशहूर हो गया है कि गोलकीपर इगोर आकिनफीव के पास ‘खुदा के पैर’हैं. वर्ल्‍डकप में रूस के प्रदर्शन को देखते हुए यह तुलना बेमानी नहीं लगती. आकिनफीव ने स्पेन के खिलाफ दो पेनल्टी बचाकर 2010 के चैम्पियन को टूर्नामेंट से बाहर किया और रूस को 1970 के बाद पहली बार अंतिम आठ में पहुंचाया. उनके बचपन के कोच पावेल कोवाल ने कहा,‘आकिनफीव खुद भगवान हैं वह स्पेन के गोलकीपर से बेहतर थे.’ उन्होंने कहा,‘रूसी फुटबॉल में मैने तीन महान युग देखे हैं. याशिन का दौर था, दासायेव का दौर था और अब आकिनफीव का दौर है.’उन्होंने कहा कि वह 15 बरस से रूस के लिये खेल रहा है और आने वाली कई नस्लें उसे लंबे समय तक याद रखेंगी.  

वीडियो: अर्जेंटीना की जीत के दौरान सुर्खियों में रहे माराडोना

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मैचों की सटीक भविष्यवाणी करने वाली बिल्ली की मौत
फीफा वर्ल्‍डकप के छह मैचों की सटीक भविष्यवाणी करने वाली बिल्ली की मौत के बाद चीन में सोशल मीडिया पर मायूसी का माहौल है. नारंगी रंग की बिल्ली के सामने खाने के दो बाउल रखे जाते थे जिनके पीछे वर्ल्‍डकप टीमों के ध्वज बने होते थे. उसने अभी तक छह मैचों की सटीक भविष्यवाणी की और चीन में वह काफी लोकप्रिय हो गई थी. पैलेस म्युजियम ने चीन के वेइबो ( ट्विटर जैसा प्लेटफार्म) पर उसका अकाउंट भी बना दिया था. अर्जेंटीना और नाइजीरिया के बीच मैच की उसकी भविष्यवाणी आखिरी थी. म्‍यूजियम ने कहा कि बिल्ली बीमार थी और सोमवार को उसकी मौत हो गई. इसके बाद वेइबो पर 10000 से अधिक प्रतिक्रियाएं आईं. (इनपुट: एजेंसी)