Women's Football World Cup: न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचा कनाडा

Women's Football World Cup: न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंचा कनाडा

Women's Football World Cup: न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने के बाद खुशी मनाती कनाडा की फुटबॉल टीम

खास बातें

  • कनाडा की ओर जेस्सी फ्लेमिंग ने दागा पहला गोल
  • इस हार के साथ ही टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हो सकता है न्यूजीलैंड
  • इसके अलावा एक दूसरे मैच में नीदरलैंड ने कैमरून को 1-0 से दी मात
पेरिस:

Women's Football World Cup: महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2019 (Women's Football World Cup 2019) में कनाडा ने ग्रुप 'ई' के मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की. इस मैच में कनाडा की टीम (Canada women's Football team) ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया. इस जीत के साथ ही कनाडा ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह पक्की कर ली है. वहीं इस हार के साथ न्यूजीलैंड (New Zealand women's football team) पर टूर्नामेंट के पहले दौर में ही बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले मैच में वेलेंसिएनेस में नीदरलैंड (Netherlands women's football team) ने कैमरून को 3-1 से हराया. नीदरलैंड की टीम के कनाडा के बराबर छह अंक हो गए हैं, और उसने भी अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Copa America: पहले ही मुकाबले में ब्राजील ने बोलिविया को दी शिकस्त

कनाडा ने अपने पहले मैच में कैमरून (Cameroon women's football team) को 1-0 से हराया था जबकि न्यूजीलैंड को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद नीदरलैंड के खिलाफ इंजरी टाइम में हुए गोल के कारण हार का का सामना करना पड़ा. शनिवार को कनाडा की ओर से जेस्सी फ्लेमिंग (Jessie Fleming) ने निशेल प्रिंस (Nichelle Prince) के पास पर 48वें मिनट में पहला गोल दागा. निशेल ने इसके बाद 78वें मिनट में एक और गोल दागकर कनाडा की 2-0 से जीत सुनिश्चित की.


Women's Football World Cup: फ्रांस और जर्मनी ने अपने-अपने मुकाबले जीते

कनाडा (Canada women's Football team) और नीदरलैंड (Netherlands women's football team) की टीमें अब 20 जून को रीम्स में भिड़ेंगी, जिससे ग्रुप के विजेता का फैसला होगा. इसी दिन मोंटपेलियर में न्यूजीलैंड (New Zealand women's football team) का सामना कैमरून (Cameroon women's football team) से होगा. इस मैच की विजेता टीम अन्य नतीजे पक्ष में रहने पर दूसरे दौर में जगह बना सकती है, क्योंकि तीसरे स्थान पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमों को अंतिम 16 में प्रवेश मिलेगा. (इनपुटः भाषा)

Video: कश्मीर में तेजी से बढ़ रहा है फुटबॉल का जुनून

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)