विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 08, 2019

Women's Football: मेजबान फ्रांस ने दक्षिण कोरिया को हराकर किया जीत के साथ आगाज

Read Time: 3 mins
Women's Football: मेजबान फ्रांस ने दक्षिण कोरिया को हराकर किया जीत के साथ आगाज
Women's Football: फ्रांस की स्टार फुटबॉल खिलाड़ी वेंडी रेनार्ड
पेरिस:

Women's World Cup Football: महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2019 (Women's Football World Cup 2019) शुरू हो चुका है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी फ्रांस कर रहा है. वर्ल्डकप का पहला मैच एशियाई देश दक्षिण कोरिया (South Korea) और मेजबान देश फ्रांस (France) के बीच हुआ. इस मैच में मेजबान देश ने दक्षिण कोरिया को आसानी से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. फुटबॉल वर्ल्ड का यह पहला मैच फ्रांस ने अपनी स्टार खिलाड़ी वेंडी रेनार्ड (Wendie Renard) के दो गोल की मदद से दक्षिण कोरिया को 4-0 अपने कर लिया.  

रेप का आरोप लगाने वाली महिला की अंतरंग तस्वीरें पोस्ट करके फंसे नेमार

मैच को देखने के लिये 45,261 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. दोनों टीमों की खिलाड़ियों पर इसका दबाव साफ नजर आ रहा था. दोनों टीमें अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही थी, लेकिन फ्रांसीसी टीम बहुत हल्के मूड में भी थी. उस पर स्टेडियम के माहौल का कुछ खास असर नहीं पड़ा. इससे वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करती गई और मैच में आगे बढ़ती गई. इस वर्ल्डकप में फ्रांस को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसकी झलक मैच में भी नजर आई, जहां उसने कोरियाई टीम पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया और मैच आसानी से अपने नाम कर लिया.

रेप के आरोप का सामना कर रहे अपने स्टार खिलाड़ी पर बोले कोच- मैं नेमार को जज नहीं करूंगा

इयुगेनी लि सोमेर ने उसे नौवें मिनट में ही बढ़त दिला दी. टूर्नामेंट में सबसे ऊंचे कद की खिलाड़ी रेनार्ड (Wendie Renard) (35वें और पहले हाफ के इंजुरी टाइम) ने इसके बाद मध्यांतर से पहले दो गोल दागकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. कप्तान एमेनडाइन हेनरी (Amandine Henry) (85वें मिनट) ने ग्रुप ए के इस पूरे मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, और टीम की तरफ से आखिरी गोल दागकर मैच 4-0 से अपने नाम कर लिया. (इनपुटः भाषा)

Video: कश्मीर में तेजी से बढ़ रहा है फुटबॉल का जुनून

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री को विदाई, भारत ने कुवैत के खिलाफ खेला ड्रा
Women's Football: मेजबान फ्रांस ने दक्षिण कोरिया को हराकर किया जीत के साथ आगाज
Cristiano Ronaldo made the most from Instagram at 18 crores
Next Article
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्याद कमाई करने वाले खिलाड़ी बने Cristiano Ronaldo, लियोनेल मेसी को पछाड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;