भारतीय लड़के ने 'Free-Kick' से साथी खिलाड़ी के सिर पर रखे बोतल को यूं गिराया, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Football खेलते भारतीय लड़कों का वीडियो खूब हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल, फ्री किक (Free kick) देख हो जाएंगे हैरान.

भारतीय लड़के ने 'Free-Kick' से साथी खिलाड़ी के सिर पर रखे बोतल को यूं गिराया, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Football खेलते भारतीय लड़कों का वीडियो खूब हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जो हर किसी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ भारतीय लड़के फुटबॉल (Football) खेल रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने में खास बात ये है कि जिस तरह से एक लड़का फ्री किक (Free kick) मारकर सामने खड़े दूसरे लड़के के सिर पर रखा बोतल गिरा देता है. इस फुटबॉल खिलाड़ी के फ्रि किक (Free kick) को देखकर शायद क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) जैसे दिग्गज भी हैरान हो जाएं. इस शानदार वीडियो को एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने शेयर किया है जिसे खूब देखा भी जा रहा है. इस वीडियो को देखकर फुटबॉल के फैन्स कमेंट भी कर रहे हैं. 

इसके अलावा एक और वीडियो वायरल है जिसमें कुछ भारतीय लड़के फुटबॉल खेल रहे हैं. वीडियो में गोलकीपर बना लड़का साथियों के द्वारा गोल करने की कोशिश को जिस अंदाज में रोकता है उसे देखकर हर कोई हैरान है. यहां तक कि नोर्वे के राजनयिक एरिक सोलहेम (Erik Solheim) ने वीडियो को ट्वीट कर जो कैप्शन लिखा उसे पढ़कर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

एरिक सोलहेम ने लिखा है कि यही कारण है कि, 'इसे देखें वाह..यही कारण है कि भारत फुटबॉल में वर्ल्डकप नहीं जीत पाया है.' बता दें कि वीडियो में यह कैप्शन देखकर सोलहेम ने यह कहने की कोशिश की है कि भारत के फुटबॉल संघ को निचले स्तर पर जाकर गांव-गांव से ऐसे खिलाड़ियों को ढूंढ कर निकालना चाहिए जिनके पास योग्यता तो है लेकिन मदद नहीं मिल पाने के कारण फुटबॉल में अपना नाम नहीं कमा पाते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सभी जानते हैं कि भारत में फुटबॉल (Football in India) को बढ़ावा देने के लिए आईएसएल (ISL) का आयोजन किया जा रहा है जिसके कारण भारत में फुटबॉल के क्रेज का स्तर पहले से बेहतर हुआ है. भारत में सुनील छेत्री(Sunil Chetri) और बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) जैसे दिग्गज फुटबॉलर हुए है जिन्होंने विश्व स्तर पर भारत का नाम फुटबॉल जगत में पहुंचाया है. अब ऐसे ही दिग्गज भारतीय फुटबॉलर की तालाश करनी जरूरी है.