विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2020

कोरोनावायरस खौफ के बीच इस देश में 30 हजार दर्शकों के साथ खेला गया फुटबॉल मैच, बिना मास्क के पहुंचे फैन्स

वियतनाम (Vietnam) में कोविड-19 (COVID-19) के प्रकोप के बाद घरेलू फुटबॉल सत्र का आगाज हो गया है. शुक्रवार को वियतनाम (Vietnam) में दर्शकों की मौजूदगी में वी-लीग (V. League) का शुभारंभ हुआ

कोरोनावायरस खौफ के बीच इस देश में 30 हजार दर्शकों के साथ खेला गया फुटबॉल मैच, बिना मास्क के पहुंचे फैन्स
वियतनाम में दर्शकों की मौजूदगी में V. League का आगाज
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वियतनाम में (COVID-19) के प्रकोप के बाद घरेलू फुटबॉल सत्र का आगाज
30 हजार दर्शकों से भरा था पूरा स्टेडियन
फीफी ने ट्वीट कर फैन्स को दी खुशखबरी

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां पिछले 3 माह से स्थगित है. यहां तक की टोक्यो ओलंपिक से लेकर विंबलडन (Wimbledon) जैसे बड़े टूर्नामेंट को टाल दिया गया, लेकिन अब धीरे-धीरे खेल गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है. बता दें कि वियतनाम (Vietnam) में कोविड-19 (COVID-19) के प्रकोप के बाद घरेलू फुटबॉल सत्र का आगाज हो गया है. शुक्रवार को वियतनाम (Vietnam) में दर्शकों की मौजूदगी में वी-लीग (V. League) का शुभारंभ हुआ. इस लीग के पहले मैच में ची मिन्ह सिटी और हाइ पोंग की टीम आमने-सामने थी. यह पहला मैच ड्रा पर खत्म हुआ. इस मैच में सबसे बड़ी बात ये थी कि फैन्स काफी मात्रा में मैच देखने आए थे.

पहले मैच के दौरान लगभग 30 हजार दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे. फीफा (FIFA) ने भी ट्विटर पर फैन्स के इस बेखौफ अंदाज को शेयर किया है. बता दें कि वियतनाम इस महामारी से निपटने में सफल रहा है. वियतनाम में केवल 328 लोग ही कोरोना संक्रमित हुए थे. बता दें कि मैच के दौरान दर्शकों को आने की अनुमती थी और साथ ही मास्क लगाना भी जरूरी नहीं था. वैसे सभी के लिए हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई थी. 

वियतनाम (Vietnam) में अब जब घरेलू फुटबॉल सत्र का आगाज हुआ है तो उम्मीद है कि आने वाले समय में फैन्स इंटरनेशनल फुटबॉल मैचों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. वैसे जर्मनी में पिछले महीने ही फुटबॉल की वापसी हुई है. लेकिन फुटबॉल मैच बिना दर्शको के खेले गए थे. बता दें कि जून में इटली, स्पेन और इंग्लैंड में भी फुटबॉल की वापसी होगी लेकिन सभी मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

(इनपुट एंजेसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: