क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ 'ऐसा' 154 चैंपियंस लीग मैचों में पहली बार हुआ

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ 'ऐसा' 154 चैंपियंस लीग मैचों में पहली बार हुआ

खास बातें

  • रोनाल्डो बाल खींचने के दोषी पाए गए
  • अनुशासन समिति ने गुरुवार को किया सजा का ऐलान
  • नियम 15 के उल्लंघन के तहत दी गई सजा
मेड्रिड:

जुवेंटस के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूईएफए चैंपियंसल लीग में एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है. पुर्तगाल के खिलाड़ी पर यह प्रतिबंध यूईएफए के ग्रुप चरण के पहले मैच में रेड कार्ड दिखाने के बाद लगाया गया है, यूईएफए की अनुशासन समिति ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.

रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो को वालेंसिया के खिलाफ खेले गए मैच के 29वें मिनट में विपक्षी टीम के खिलाड़ी जीसन मुरिलो के बाल को खींचने का दोषी पाया गया. इसके बाद उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया. 

यह भी पढ़ें: भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम ने हासिल की 'बड़ी उपलब्धि'


अनुशासन समिति ने कहा  कि समिति ने यूईएफए में जुवेंटस फुटबाल क्लब के खिलाड़ी रोनाल्डो पर एक मैच का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. अनुशासन समिति ने कहा कि रोनाल्डो पर प्रतिबंध लगाने का फैसला यूईएफए अनुशासन समिति के नियम 15 के उल्लंघन के तहत लगाया गया है.

VIDEO: इस साल फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर फुटबॉल विश्व कप जीता था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चैंपियंस लीग के 154 मैचों में रोनाल्डो को पहली बार रेड कार्ड दिखाया गया है.