इस वजह से लियोनेल मेसी हुए वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग दौर के पहले मैच से निलंबित

इस वजह से लियोनेल मेसी हुए वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग दौर के पहले मैच से निलंबित

Lionel Messi: लियोनेल मेसी की फाइल फोटो

आसुनसियोन (पराग्वे):

महान फुटबॉलर और अर्जेंटीनाई कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi is suspended) को विश्व कप 2022 के लिए अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वालीफायर मैच से निलंबित कर दिया गया है और दक्षिण अमरीका की फुटबाल संचालन संस्था ने इसके साथ ही उन पर 1500 डालर का जुर्माना भी लगाया है.  निश्चित ही मेसी (Lionel Messi is suspended) का अहम मुकाबले से निलंबित होना अर्जेंटना और खासकर उनके  चाहने वालों के लिए बड़ा झटका है.  

यह भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नहीं करना होगा दुष्कर्म के आरोपों का सामना, यह है वजह

दक्षिण अमरीकी फुटबाल परिसंघ (कानमिबोल) ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाया. मेस्सी को कोपा अमरीका के तीसरे स्थान के लिए चिली के खिलाफ खेले मैच के दौरान लाल कार्ड मिला था. मेसी खेल के 37वें मिनट में चिली के गैरी मेडल से भिड़ गए थे और इन दोनों को बाहर कर दिया गया था. 


यह भी पढ़ें: इतना मुश्किल ड्रॉ मिला भारत को फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए

अर्जेंटीना ने यह मैच 2-1 से जीता था. दक्षिण अमरीका में विश्व कप क्वालीफाईंग मैच मार्च से शुरू होंगे. फैसले में मेसी के कोपा अमेरिका संगठन पर लगाए गए आरोपों का जिक्र नहीं किया गया है. मेसी ने कहा था कि टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार व्याप्त था और इसमें ब्राजील को जिताने के लिये पूरी तैयारियां की गयी थी. 

VIDEO:  बहुत समय पहले एनडीटीवी ने भारतीय पुरुष व महिला हॉकी कप्तान से बात की थी. 

लियोनेल मेसी ने बाद में दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ से माफी मांगी थी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com