क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नहीं करना होगा दुष्कर्म के आरोपों का सामना, यह है वजह

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को नहीं करना होगा दुष्कर्म के आरोपों का सामना, यह है वजह

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फाइल फोटो

वॉशिंगटन:

पुर्तगाल के करिश्माई फुटबॉल फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) दुष्कर्म के आरोपों का सामना नहीं करेंगे. अमरीकी अभियोजकों ने यह जानकारी दी. इटली के क्लब जुवेंतस से खेलने वाले स्टार खिलाड़ी पर कैथरीन मायरोगा नामक महिला ने आरोप लगाया था कि 2009 में लास वेगास के एक होटल में रोनाल्डो ने उनके साथ दुष्कर्म किया थाा. 

जानकतारी के अनुसार, लॉस वेगास के अभियोजक ने कहा कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप को साबित नहीं किया जा सका. 

यह भी पढ़ें: नरेंद्र गहलोत ने बाइचुंग भूटिया के इस बडे़ रिकॉर्ड को तोड़ा


मायरोगा ने दावा किया कि उन्होंने 2010 में खिलाड़ी के साथ अदालत के बाहर समझौता किया था, लेकिन मीटू मुहिम के शुरू होने के बाद उन्होंने सबके सामने आने का निर्णय लिया. 

VIDEO:  टीएमसी सांसद ने संसद परिसर में खेला फुटबॉल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस समझौते में 375,000 डॉलर की रकम शामिल थी. वेगास पुलिस ने पिछले साल अगस्त में मायरोगा द्वारा रोनाल्डो पर लगाए गए अरोपों की जांच शुरू की थी, लेकिन उसे बाद में बंद कर दिया गया.