इसलिए अर्जेंटीना के अधिकारियों ने अपने कप्तान लियोनेल मेसी को दिया समय

इसलिए अर्जेंटीना के अधिकारियों ने अपने कप्तान लियोनेल मेसी को दिया समय

लियोनेल मेसी की फाइल फोटो

खास बातें

  • मीडिया को सफाई देने में से मेसी का इनकार
  • अर्जेंटीना का सामना मंगलवार को दोस्ताना मैच में मेक्सिको से
  • विश्व कप के बाद मेसी अर्जेंटीना के लिए नहीं खेले
ब्यूनस आयर्स:

अर्जेंटीना के फॉरवर्ड पाउलो डेबाला का कहना है कि वह तथा उनकी टीम के साथी खिलाड़ी लियोनेल मेसी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. डेबाला ने कहा कि सभी मेसी को राष्ट्रीय टीम में शामिल होते हुए देखना चाहते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप के बाद से मेसी ने अर्जेंटीना टीम के साथ किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया है.

इसके साथ बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी मेसी ने अर्जेंटीना टीम में अपनी अनुपस्थिति पर मीडिया से भी चर्चा करने से साफ इनकार कर दिया. अर्जेंटीना के अधिकारियों का कहना है कि 31 वर्षीय खिलाड़ी मेसी को टीम में वापसी पर विचार करने के लिए उनकी इच्छानुसार समय दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बार्सिलोना ने पिछले दो साल में पहली बार किया 'इस हालात' का सामना


डेबाला ने संवाददाताओं को बताया, "हम चाहते हैं कि मेसी टीम में वापसी करें. हर कोई जानता है कि मेसी हमारे लिए कितने मायने रखते हैं. हालांकि, उनका फैसला किसी भी खिलाड़ी पर निर्भर नहीं करता. दरअसल इस साल हुए विश्व कप में अर्जेंटीना उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सका था. और न ही कप्तान मेसी ही उम्मीदों पर खरे उतर सके थे. इस प्रदर्शन के अर्जेंटीना फुटबॉप्रेमियों के बीच बहुत ही ज्यादा चर्चा थे. 

VIDEO: इस साल फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर फुटबॉल वर्ड कप जीता था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अर्जेंटीना का सामना मंगलवार को दोस्ताना मैच में मेक्सिको से होगा