कुछ ऐसे लियोनेल मेसी की पत्नी पर प्रशंसकों ने उतारा अर्जेंटीना की हार का गुस्सा

कुछ ऐसे लियोनेल मेसी की पत्नी पर प्रशंसकों ने उतारा अर्जेंटीना की हार का गुस्सा

मेसी की पत्नी और बच्चों के साथ फाइल फोटो

खास बातें

  • वीरवार को क्रोएशिया से 3-0 से हारा अर्जेंटीना
  • लियोनेल मेसी पिछले दोनों मैचों में रहे फ्लॉप
  • पत्नी पत्नी एंटोनेला रोकुजो इंस्टाग्राप पर पोस्ट की थी तस्वीर
नई दिल्ली:

जब सुपर स्टार इतना बड़ा हो, तो यह सब तो होगा ही. भारत में क्रिकेटरों और उनके परिवार पर प्रशंसकों का गुस्सा फूटते हुए तो आपने पहले कई बार देखा होगा, सुना होगा. लेकिन फुटबॉल सितारे भी अपवाद नहीं हैं. और यह तो सोशल मीडिया का दौर है. आप बिल्कुल भी नहीं बच सकते. अब निशाने अर्जेंटीना के सितारे लियोनेल मेसी ही नहीं, उनकी पत्नी भी हैं. फीफा विश्व कप में  क्रोशिया के खिलाफ हुई करारी शिकस्त और लियोनेल मेसी के एक भी गोल न करने के बाद अब प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी एंटोनेला रोकुजो पर अपना गुस्सा उतारा है. 

अति व्यस्तता के कारण एंटोनेला पति के साथ विश्व कप के लिए रूस नहीं जा सकीं. ऐसे में उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ खेले गए मैच से ठीक पहले पति की हौसलाअफजाई के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया. उन्होंने अपने तीन महीने के बेटे के साथ एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा  'वैमोसपैपी'. इसका अंग्रेजी में मतलब है 'गो डैडी'. 

यह भी पढ़ें: BRA vs COS: इंजुरी टाइम में ब्राजील ने कोस्टा रिका को दी 2-0 से चोट​


वीरवार को खेले गए मुकाबले में क्रोएशियाई मिडफील्डर इवान रैकिटिक के तीसरा गोल करने के बाद अर्जेंटीना को 3-0 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. और अब दुनिया की दिग्गज में से एक टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. अब उसे न केवल आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी, बल्कि दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा. बहरहाल, इसी तीसरी गोल के बाद हार से खफा अर्जेंटीनाई प्रशंसकों का गुस्सा एंटोनेला की पोस्ट पर फूटा. इस पोस्ट की प्रशंसकों ने जमकर खिल्ली उड़ाई. एक प्रशंसक ने लिखा 'पैपी इज ए लूजर', तो वहीं एक और खफा फुटबॉलप्रेमी ने कहा कि अर्जेंटीना के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पैपी जल्द ही घर वापस लौटेगा. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कश्मीर की पत्थरबाज लड़कियों पर फुटबॉल का सुरूर चढ़ा हुआ है.हालांकि कुछ प्रशंसकों एंटोनेला की पोस्ट पर नाईजीरिया के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मुकाबले के लिए हौसलाअफजाई करते हुए शुभकामनाएं भी दीं, लेकिन ज्यादातर प्रशंसकों ने एंटोनेला पर हार के लिए तंज ही कसे