मेसी बने सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉलर, छेत्री के मुकाबले कमाते हैं हजार गुना से भी ज्यादा

मेसी बने सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉलर, छेत्री के मुकाबले कमाते हैं हजार गुना से भी ज्यादा

लियोनेल मेसी की फाइल फोटो

खास बातें

  • देश के लिए मेसी से ज्यादा गोल हैं सुनील छेत्री हैं
  • सुनील छेत्री के 67, तो मेसी के देश के लिए हैं 65 गोल
  • मासिक कमाई में रोनाल्डो दूसरे नंबर पर
पेरिस/नई दिल्ली:

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से खेलने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी (#LionelMessi) दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबाल खिलाड़ी बन गए हैं. मेसी ने इस सूची में पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन और ब्राजील के नेमार को पछाड़ा. पिछले वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप का खिताब जीते वाली फ्रांस की टीम के सदस्य ग्रीजमैन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें एक महीने में 33 लाख यूरो वेतन मिलता है.

वहीं, भारतीय कप्तान सुनील छेत्री (#SunilChettri) का सालाना वेतन करीब 70 लाख रुपये है. मतलब यह मेसी (Lionel Messi Annual Salary) की कमाई सुनील छेत्री से हजार गुना से भी ज्यादा है. लेकिन एक बात जो आपको हैरान कर देगी, वह यह है कि जब बात देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने की आती है, तो सुनील छेत्री ने मेसी से ज्यादा गोल किए हैं. सुनील छेत्री ने भारत के लिए खेले 107 मैचों में 67 गोल किए हैं, तो मेसी अर्जेंटीना के लिए खेले 128 मैचों में 65 ही गोल दाग सके हैं.  

बहरहाल, सबसे ज्यादा मासिक वेतन पाने की सूची में चौथा और पांचवां स्थान नेमार और लुइस सुआरेज के नाम रहा. ब्राजील के खिलाड़ी को हर महीने 30.6 लाख यूरो जबकि उरुग्वे के स्ट्राइकर को 29 लाख यूरो वेतन मिलता है. 'गोल डॉट कॉम' ने फ्रेंच अखबार एल इक्विप के हवाले से बताया कि मेसी के एक महीने का वेतन 83 लाख यूरो है जबकि रोनाल्डो का वेतन 47 लाख यूरो है. पिछले वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप का खिताब जीते वाली फ्रांस की टीम के सदस्य ग्रीजमैन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं. उन्हें एक महीने में 33 लाख यूरो वेतन मिलता है


यह भी पढ़ें:  अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी एमिलियानो साला का शव बरामद, पुलिस ने की पुष्टि

अगर भारतीय मुद्रा में बात की जाए, तो लियोनल मेसी के एक महीने का वेतन करीब 66 करोड़, 98 लाख, 59 हजार 533 रुपये बैठता है. मतलब यह कि इस महान फुटबॉलर की सलाना वेतन करीब 800 करोड़ रुपये है. इसके अलावा वह विज्ञापनों से भी सालाना अरबों रुपये की कमाई करते हैं. इस तरह मेसी की सालाना कमाई 900 से 1000 करोड़ रुपये के बीच बैठती है. 

VIDEO: काफी समय पहले सुनील छेत्री ने एनडीटीवी से खास बात की थी.

मेसी लंबे समय से बार्सिलोना के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. स्पेनिश लीग ला-लीगा में उन्होंने अपने क्लब के लिए 400 से अधिक गोल किए हैं. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com