सुनील छेत्री का यह गोल एशिया कप के 10 बेस्ट गोलों में से एक

सुनील छेत्री का यह गोल एशिया कप के 10 बेस्ट गोलों में से एक

सुनील छेत्री

नई दिल्ली:

थाईलैंड के खिलाफ भारत की 4-1 से जीत में सुनील छेत्री का दूसरा गोल एशिया कप के ग्रुप चरण में दस सर्वश्रेष्ठ गोलों में से एक नामित किया गया है. छेत्री ने दाहिने ओर से उदांता सिंह से मिले पास पर 46वें मिनट में शानदार गोल किया था. एशिया कप में सुनील छेत्री का प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन सबसे बड़ी जरूरत के समय बेहरीन के खिलाफ सुनील गोल दागने में नाकाम रहे. नतीजन भारतीय टीम एशिया कप के दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई. इसके बाद कोच कॉन्सटेनटाइन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 

यह भी पढ़ें: 2017 AIFF Award winners: सुनील छेत्री बने प्लेयर ऑफ द ईयर, ये हैं 'अन्य विजेता'

उनके इस गोल को ग्रुप चरण के दस सर्वश्रेष्ठ गोलों में नामित किया गया है. फुटबालप्रेमियों को एशियाई फुटबाल परिसंघ की वेबसाइट पर जाकर सर्वश्रेष्ठ गोल के लिए वोट करने को कहा गया है. वास्तव में अगर यह कहा जाए कि सुनील छेत्री ने भारत में फुटबॉल को आगे बढ़ाने का काम किया है, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. 


छेत्री का 105 मैचों में भारत के लिए यह 67वां गोल था. वह सक्रिय फुटबालरों में सर्वाधिक गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए. बाईचुंग भूटिया के बाद सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल जगत के सबसे बड़े सितारे हैं. और आज के दौर में उनकी अच्छी-खासी लोकप्रियता है. 

VIDEO: हालिया समय में मेघालय में फुटबॉल की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सुनील छेत्री ने अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी (128 मैचों में 65 गोल) को पछाड़ा था. क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 154 मैचों में 85 गोल हैं.