
भारतीय फुटबॉल टीम के (Indian national team) कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने इस बार सोशल मीडिया पर इतिहास रच दिया है. छेत्री को उनके फैन्स ने वोटिंग के जरीए 2019 एएफसी एशियाई कप का सबसे फेवरेट खिलाड़ी चुना है. उन्होंने इस मामले में उजबेकिस्तान के एल्डोर शोमुरोदोव को पछाड़कर इस कारनामें को अंजाम दिया है. बता दें कि फैन्स ने छेत्री को 51 फीसदी वोट दिए तो वहीं दूसरी ओर शोमुरोदोव को 49 फीसदी वोट मिले थे. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (AFC) ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी सभी के साथ साझा की है. ट्विटर पर एएफसी ने लिखा, 19 दिन, 561856 वोट और एशियाई कप के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी का फैसला. सुनील छेत्री को बधाई.'
days, votes
— #AsianCup2023 (@afcasiancup) August 1, 2020
The #AsianCup2019 favourite player has been decided.
Congratulations ???????? Sunil Chhetri! pic.twitter.com/eiVKWHQ4GV
बता दें कि छेत्री ने भारत के लिए अबतक कुल 115 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 72 गोल करने का कारनामा कर दिखाया है. छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल खिलाड़ी हैं. वहीं, बात करें इंटरनेशनल खिला़ड़ियों की लिस्ट में तो भारत का यग दिग्गज फुटबॉलर सबसे ज्यादा गोल मारने के लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेस्सी
(Lionel Messi) से ज्यादा गोल जमा चुके हैं. इसके साथ-साथ छेत्री भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने फुटबॉल खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाईचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) ने अपने करियर में भारत की ओर से कुल 82 मैच खेले थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं