Football: बहरीन से मिली हार के बाद भारतीय टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने दिया इस्तीफा

Football: बहरीन से मिली हार के बाद भारतीय टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने दिया इस्तीफा

56 वर्षीय स्‍टीफन कांस्टेनटाइन ने 2015 में टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था

खास बातें

  • यूएई और बहरीन से हारकर बाहर हुई भारतीय टीम
  • कांस्टेनटाइन ने 2015 में कोच का पद संभाला था
  • उनके मार्गदर्शन में टीम ने एशियन कप के लिए क्‍वालिफाई किया
शारजाह:

भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team)के मुख्य कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन (Stephen Constantine) ने यहां एएफसी एशियन कप (AFC Asian Cup) के अंतिम ग्रुप मैच में बहरीन के खिलाफ मिले 0-1 की हार के बाद इस्तीफा दे दिया है. टूर्नामेंट के पहले मैच में थाईलैंड को 4-1 हराकर शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय टीम अपनी जीत को लय को जारी नहीं रख पाई और मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) एवं बहरीन के खिलाफ हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

अब सचिन तेंदुलकर पर हुआ भारतीय फुटबॉल कप्तान के दर्द का असर, की यह अपील

'गोल डॉट कॉम' के अनुसार, कांस्टेनटाइन ने मैच के तुरंत बाद अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. 56 वर्षीय कांस्टेनटाइन ने 2015 में टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था और उनके मार्गदर्शन में टीम ने आठ साल के लंबे अंतराल के बाद एशियन कप के लिए क्वालीफाई किया. इससे पहले, कांस्टेनटाइन ने 2002 से 2005 के बीच भारतीय टीम के कोच रहे थे. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा 56 बरस के कांस्‍टेनटाइन के इस्‍तीफे की पुष्टि की है. ट्वीट में कहा गया,‘स्टीफन कांस्टेनटाइन ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. हमें उनकी ओर से कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है लेकिन हम उनके फैसले को स्वीकार करते हैं. भारतीय फुटबॉल में उनके योगदान के लिये धन्यवाद. कुशाल दास, महासचिव एआईएफएफ.' कांस्टेनटाइन का अनुबंध 31 जनवरी को खत्म होना था. 


कांस्टेनटाइन ने भारत के एशियन कप से बाहर होने के बाद यह फैसला लिया. भारत ग्रुप 'ए' के आखिरी मैच में 90वें मिनट तक गोलरहित बराबरी पर था और पहली बार नॉकआउट में जगह बनाने के करीब था लेकिन बहरीन ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करके मैच जीत लिया. कांस्टेनटाइन ने 2015 में मुख्य कोच का पद संभाला था. उनके कार्यकाल को दो बार एक साल के लिये बढ़ाया गया. वह 2002 से 2005 तक भी भारत के कोच रहे थे.  (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: फुटबॉलर सुनील छेत्री से खास बातचीत